राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

64 वीं राजस्‍थान स्‍टेट लेवल सीनियर वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन, हनुमानगढ़ ने जीता खिताब

भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम में हो रही 64 वीं राज्य स्तरीय सीनियर वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया. जिसमें पुरुष वर्ग की 33 टीमें और महिला वर्ग की 19 टीमें शामिल हुईं. पुरुष वर्ग में वालीबॉल चैंपियनशिप का खिताब लगातार तीसरी बार झुंझुनू और महिला वर्ग का खिताब हनुमानगढ़ ने जीता.

volleyball competition in Bhilwara, भीलवाड़ा न्यूज

By

Published : Nov 8, 2019, 9:20 PM IST

भीलवाडा. जिले के चित्रकूट धाम में हो रही 64 वीं राजस्‍थान स्‍टेट सीनियर वालीबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की 33 और महिला वर्ग की 19 टीमों ने भाग लिया. वालीबॉल चैंपियनशिप का पुरुष वर्ग का खिताब झुंझुनूं ने लगातार तीसरी बार जीत लिया.

वहीं महिला वर्ग के खिताब पर गत विजेता हनुमानगढ़ ने कब्जा बरकरार रखा. विजेता टीमों का फैसला सुपरलीग के तीन मैचों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हुआ. पुरुष वर्ग में जयपुर एसबीआई व झंझुनूं के बीच हुए रोमांच एवं संघर्षपूर्ण मैच में झुंझुनूं ने दमदार तरीके से जीत दर्ज की.

64 वीं राजस्‍थान स्‍टेट लेवल सीनियर वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन

सुपर लीग में श्रेष्ठ अंक होने पर झुंझुनूं को चैम्पियन घोषित किया गया. उप विजेता एसबीआइ जयपुर रही. अंकों के आधार पर वीए जयपुर तृतीय व चूरू चौथे स्थान पर रहा. समापन समारोह में शहर विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी, सहाडा विधायक कैलाश त्रिवेदी और वालीबॉल संघ के महासचिव रामअवतार सिंह जाखड़ ने विजेता टीमों को पारितोषिक व मेमेटों प्रदान किए.

पढ़ें- अजमेरः प्रेमी जोड़ा पहुंचा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, परिवार से सुरक्षा की लगाई गुहार

राजस्‍थान वालीबॉल संघ के उपाध्‍यक्ष शिवराम खटीक ने कहा कि राज्‍य स्‍तरीय सीनियर वालीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सुपर लीग मैच खेले गए. जिसमें गर्ल्‍स वर्ग में पहला मैच हनुमानगढ व जयपुर के बीच और दूसरा मैच श्रीगंगानगर व सीकर के बीच हुआ. जिसमें हनुमानगढ प्रथम, जयपुर द्वितीय और गंगानगर तीसरे स्‍थान पर रही.

वहीं पुरूष वर्ग में पहला मैच चूरू व एसबीआई जयपुर और दूसरा मैच झुंझुनू व जयपुर के बीच में हुआ. जिसमें झुंझुनू प्रथम, एसबीआई जयपुर द्वितीय और जयपुर तृतीय स्‍थान पर रही. जयपुर की टीम उप विजेता महिला वर्ग का अंतिम सुपर लीग मैच गुरुवार रात हनुमानगढ़ व जयपुर के बीच हुआ. जिसमें हनुमानगढ़ जीता. सुपरलीग में सर्वाधिक अंक हासिल होने पर हनुमानगढ़ विजेता व जयपुर उप विजेता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details