राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना को खत्म करने में लग सकते है सालों-साल, वैक्सीन ना बनने तक सावधानी ही बचाव : डॉ. राजन नंदा - कोरोना वैक्सीन

विश्व में कोरोना की भयंकर महामारी चल रही है. जिसका वायरस दिन प्रतिदिन सक्रिय होता जा रहा है. जहां भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने कहा कि यह वायरस समय के साथ अपने आप खत्म होगा. जब तक इसमें कोई वैक्सीन नहीं आती है, तब तक पब्लिक सेफ नहीं रह सकती.

कोरोना वायरस खबर, corona virus news
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से बात

By

Published : May 8, 2020, 12:52 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना वायरस की फैलती महामारी को लेकर लोगों के मन में लाखों सवाल और शंकाएं हैं. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने शहर के राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा से खास बात की.

इस दौरान नंदा ने बताया कि कोरोना का प्रभाव धीरे-धीरे अपने आप ही खत्म होगा. लेकिन जब तक इसकी कोई वैक्सीन सामने नहीं आती है तब तक आमजन पर इसका खतरा बना रहेगा. वर्तमान में भीलवाड़ा की स्थिति अंडर कंट्रोल है. लेकिन खतरा अब भी है.

कोरोना को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सालों का समय लग सकता है. जिस तरह से पोलियो को कंट्रोल में किया गया है. उसी तरह इसकी वैक्सीन आने पर ही इसे कंट्रोल में किया जा सकता है.

कोरोना वायरस के कितने समय तक एक्टिव रहने के सवाल पर नंदा ने बताया कि कोरोना वायरस लिविंग नहीं है. यह एक डेड सेल है. जो कि अपने आप वक्त के साथ खत्म होता है. क्योंकि ये लिविंग नहीं है, तो मारने का तो प्रश्न है ही नहीं. इसको खत्म होने में 1 वर्ष, 2 वर्ष, 5 वर्ष भी लग सकता है.

पढ़ें:जोधपुर में कोरोना के आज आए 30 नए मामले, कुल आंकड़ा 800 के पार

बिना वैक्सीन अगर सावधानी नहीं रखेंगे तो यह संक्रमण फैलता रहेगा. वहीं भीलवाड़ा की जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मास्क लगाकर ही सड़क पर आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details