राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SpeakUp App: भीलवाड़ा में लांच हुआ महिला सुरक्षा ऐप, शिकायत पर तुरंत मिलेगी पुलिस सहायता - राजस्थान न्यूज

राजस्थान पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर तैयार किए गए ऐप 'स्पीक अप' (SpeakUp App by Rajasthan Police) को भीलवाड़ा पुलिस ने जिला स्तर पर लांच किया है. इस ऐप में जैसे ही महिला अपनी फरियाद लिखकर पोस्ट करेगी, उसके पास तुरंत सहायता पहुंचेगी.

SpeakUP App
SpeakUP App

By

Published : Nov 9, 2021, 4:25 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की पीड़ित महिला व बालिकाओं को न्याय के लिए नहीं भटकना पड़े, इसके लिए पुलिस ने महिला सुरक्षा से जुड़ा ऐप 'स्पीक अप' (SpeakUp App by Rajasthan Police) लांच किया है.इस ऐप में फरियाद खिलकर भेजने वाली महिला को तुरंत पुलिस सहायता प्रदान की जाएगी.

महिला सशक्तिकरण और उनकी समस्‍याओं के समाधान के लिए अजमेर रेंज आईजी के निर्देशानुसार स्‍पीक अप ऐप को माणिक्‍य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में लांच किया गया. कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा और शाहपुरा की पुलिस उपअधीक्षक प्रियंका कुमावत ने इस ऐप की लॉन्चिग की. इस दौरान जिले के तमाम पुलिस अधिकारी व महिलाएं मौजूद रहीं.

पढ़ें:Dowry Death: प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने की आत्महत्या, 8 महीने पहले हुई थी शादी...ससुराल वालों पर आरोप

प्रियंका कुमावत ने कहा कि महिला अपराधों पर रोकथाम और उनकी समस्‍याओं का जल्‍द समाधान के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्‍पीक ऐप को बनाया गया है. इस ऐप के माध्‍यम से महिला अपनी पीड़ा दर्ज करवा सकेंगी. इसके माध्‍यम से महिला की पीड़ा को समझते हुए न्‍याय दिलवाया जा सकेगा. महिलाओं व बालिकाओं को इस ऐप की अधिक से अधिक जानकारी हो इसके लिए जिले के तमाम आंगनवाड़ी, स्‍कूल और कॉलेजों में संगोष्‍ठी का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details