राजस्थान

rajasthan

बढ़ते कोरोना को लेकर SP की मार्मिक अपील, परीक्षा की घड़ी में सभी मिलकर करें गाइडलाइन की पालना

By

Published : Apr 20, 2021, 11:52 AM IST

बढ़ते कोरोना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने ईटीवी भारत के माध्यम से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इसलिए ऐसी परीक्षा की घड़ी में हम सबको साथ मिलकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके.

बढ़ते कोरोना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक की अपील, SP appeal for increasing corona
बढ़ते कोरोना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक की अपील

भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 15 दिन में पहले 100 के करीब प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज मिलते थे, लेकिन वर्तमान में यह संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें 550 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं राज्य सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए जन अनुशासन पकवाड़ा लगा रखा है. जिसकी भीलवाड़ा जिले में भी कड़ाई से पालना करवाई जा रही है.

बढ़ते कोरोना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक की अपील

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जन अनुशासन पकवाड़ा लगाने की घोषणा की है. उसकी हम भीलवाड़ा जिले में कड़ाई से पालना करवा रहे हैं. सरकार के निर्देश की पालना के लिए हमने अलग-अलग टीम बना रखी है. साथ ही मोबाइल पार्टी भी है, जो जगह-जगह नियमों की पालना करवा रही है.

पढ़ें-राजस्थान कवि व साहित्यकार मोहन आलोक का लंबी बीमारी के बाद निधन

वहीं जिले में कुछ जगह नाकाबंदी कर गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. मैं भीलवाड़ा जिले के आमजन से यही अपील करता हूं कि यह जिले वासियों के लिए एग्जाम की घड़ी है, सबको साथ मिलकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके. प्रत्येक व्यक्ति मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करे. जिससे खुद ब खुद का परिवार सुरक्षित रह सके.

बढ़ते कोरोना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने ईटीवी भारत के माध्यम से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इसलिए ऐसी परीक्षा की घड़ी में हम सबको साथ मिलकर कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details