भीलवाड़ा.कोरोना वायरस के चलते लगू हुए लॉकडाउन में जहां हर वर्ग के व्यक्ति को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. वहीं, इससे डीजे साउंड व्यवसाय भी अछूता नहीं रहा है. अनलॉक के बाद भी भीलवाड़ा में डीजे साउंड व्यवसाय ठप पड़ा हुआ है. जसके चलते सोमवार को भीलवाड़ा साउंड एसोसिएशन संस्था के पदाधिकारी ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया है. इस बीच पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन देकर साउंड व्यवसाय को छूट और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मासिक आय देने की मांग की है.
साउंड एसोसिएशन संस्था के जिला अध्यक्ष रवि पुरी गोस्वामी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जहां शादी समारोह और मांगलिक कार्यों में पाबंदी लगा दी गई है, जिससे उनका साउंड का व्यवसाय भी ठप हो गया है. अनलॉक होने के बाद जहां मार्केट और अन्य व्यवसाय खोल दिए गए हैं. इसके बावजूद भी साउंड व्यवसाय अभी तक ठप पड़ा हुआ है. भीलवाड़ा जिले में साउंड व्यवसाय से जुड़े हुए 700 से अधिक परिवार है और इनमें से 200 परिवार ऐसे भी है, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है.