राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहे समाजसेवी संगठन, बांटे रहे राशन किट

भीलवाड़ा में 20 मार्च से अघोषित कर्फ्यू लगा हुआ है. जो कि अब आगे भी जारी रहने वाला है. जिसके चलते शहर में जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठन के लोग भी भोजन बनाने के लिए राशन उपलब्ध करवा रहे हैं. `

समाजसेवी संगठन बांटे रहे राशन, social organizations are distributing Ration
समाजसेवी संगठन बांटे रहे राशन

By

Published : Mar 31, 2020, 1:17 PM IST

भीलवाड़ा. शहर में पिछले 20 मार्च से अघोषित कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू का भीलवाड़ा शहर में बाहरवां दिन है. जिसके तहत जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. वहीं कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंद लोगों को प्रशासन के साथ ही स्वयंसेवी संगठन के लोग भी भोजन बनाने के लिए राशन उपलब्ध करवा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाद विवेकानंद केंद्र की ओर से भी लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. भीलवाड़ा में अब तक 26 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं अब जिला प्रशासन की ओर से 3 अप्रैल से 10 दिन तक महा कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है.

समाजसेवी संगठन की ओर से बांटे जा रहे राशन किट

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा भीलवाड़ा, स्थानीय आरसीएम समूह के सहयोग से कर्फ्यू के दौरान अभावग्रस्त परिवारों को खाद्य सामग्री नि:शुल्क वितरित की गई है. केंद्र कार्यकर्ताओं ने कर्फ्यू प्रारंभ होने के बाद से अब तक 300 परिवारों को घर-घर जाकर एक-एक सप्ताह की खाद्य सामग्री का किट उपलब्ध करवाया. इस किट में आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, मिर्ची, हल्दी आदि रखे गए.

पढ़ें:भारत में कोरोना : तेलंगाना में पांच मरीजों की मौत, केरल में सर्वाधिक 202 मरीज

विवेकानंद केंद्र के प्रांत प्रमुख भगवान सिंह ने स्थानीय उद्योग समूह आरसीएम फैशन शूटिंग प्राइवेट लिमिटेड और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरण को लेकर आभार व्यक्त किया है. भगवान सिंह ने भारतीय संस्कृति की संकल्पना बताते हुए कहा कि हमारे समाज में किसी भी व्यक्ति के भूखे रहने की स्थिति नहीं बन सकती है. क्योंकि हम सब एक ही वृहद् परिवार के सदस्य हैं. जब तक कोई भी व्यक्ति अभाव में है, तब तक संपन्न समाज उन्हें सहयोग उपलब्ध करवाकर उनके पोषण की जिम्मेदारी लेने के लिए सदैव तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details