राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अस्पताल में बेड की कमी को लेकर सामाजिक संस्थाएं आई आगे, 200 बेड का कोविड सेंटर बनाने का निर्णय - 200 बेड का कोविड सेंटर बनाने का निर्णय

भीलवाड़ा में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और बेड की कमी को देखते हुए सामाजिक संस्थाएं प्रशासन की मदद में जुट गई है. जहां शहर की अंजुमन कमेटी ने भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर कूवाड़ा खान के निकट स्थित अंजुमन उच्च माध्यमिक स्कूल में 200 से अधिक बेड का कोविड-19 सेंटर बनाने का निर्णय लिया है.

भीलवाड़ा में अस्पताल में बेड की कमी, Lack of beds in hospital in Bhilwara
अस्पताल में बेड की कमी को लेकर सामाजिक संस्थाएं आई आगे

By

Published : Apr 23, 2021, 9:52 AM IST

भीलवाड़ा.देश और प्रदेश के साथ भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मरीजों को लेकर अस्पतालों में बेड की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मरीज परेशान ना हो, इसके लिए अब भीलवाड़ा के सामाजिक संस्थाएं भी आकर प्रशासन की मदद में जुट गई है.

अस्पताल में बेड की कमी को लेकर सामाजिक संस्थाएं आई आगे

शहर की अंजुमन कमेटी ने भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर कूवाड़ा खान के निकट स्थित अंजुमन उच्च माध्यमिक स्कूल में 200 से अधिक बेड का कोविड-19 सेंटर बनाने का निर्णय लिया है. जिसमें ऑक्सीजन और स्टाफ की मांग को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते एसडीएम ओम प्रभा और जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान को पत्र भी सौंपा है.

अंजुमन कमेटी के सदर उस्मान पठान ने कहा कि आज पूरे देश के साथ ही प्रदेश और भीलवाड़ा में भी कॉविड 19 से हालात खराब है, अब तो अस्पताल में भी मरीजों को रखने के लिए जगह नहीं बची है. इसके कारण हमने फैसला लिया कि मरीजों को अच्छी व्यवस्था मिले और उन्हें बेड उपलब्ध हो सके.

पढ़ें-कोर्ट का आदेश: कालाबाजारी के दौरान जप्त ऑक्सीजन सिलेंडरों को थाने से अस्पताल भेजने के आदेश

इसको लेकर कमेटी ने यहां पर 200 से अधिक बेड कोविड-19 सेंटर बनाने का निर्णय लिया है, यदि इसके बाद भी जरूरत पड़ी तो हम यहां पर 500 बेड लगवा देंगे. जिस स्थिति से आज भीलवाड़ा गुजर रहा है. ऐसे में सब को एक साथ मिलकर आगे आकर काम करना चाहिए. वहीं इसी के साथ ही ऑक्सीजन और स्टाफ की व्यवस्था हम नहीं कर सकते. इसको लेकर हमने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, एसडीएम ओम प्रभा और जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान को पत्र भी सौंपकर गुजारिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details