भीलवाड़ा. पंचायतराज चुनाव के पहले चरण का आगाज हो चुका है. जिले की इस बार नई बनी बदनोर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सुबह 7:30 बजे से सरपंच पद के लिए मतदान हो रहा है. मतदान इस बार ईवीएम मशीन से हो रहा है. मतदान केंद्र के बाहर सैनिटाइजर और मास्क पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है.
भीलवाड़ा: मतदान के दौरान नहीं हो रही है सोशल डिस्टेंसिंग की पालना - भीलवाड़ा हिंदी न्यूज़
भीलवाड़ा जिले की बदनोर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को सरपंच और वार्ड पंच चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. जहां मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. इस बीच ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है. मतदान के दौरान तैनात अधिकारी और कर्मचारी केवल मूकदर्शक बनकर खड़े हुए हैं.
पढ़ें: सिरोही: शिवगंज पंचायत समिति के 14 ग्राम पंचायत में मतदान जारी, वोटरों में उत्साह
मतदान के दौरान मौजूद कर्मचारी और अधिकारी केवल मूकदर्शक बनकर खड़े हुए हैं. मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग कि अवहेलना को लेकर आसींद पंचायत समिति के पंचायत प्रसार अधिकारी बिहारी लाल शर्मा से बात की. उन्होंने कहा कि मतदाताओं में काफी उत्साह है और हम सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवा रहे हैं. लेकिन जब लंबी लंबी कतारें की बात कही तो उन्होंने कहा कि मैं पंचायत समिति से अभी आया हूं. मैंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंस की पालना करवाए.