भीलवाड़ा. जिले में आज पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है. जहां भीलवाड़ा जिले के आसींद पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायत व मांडल की 16 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
भीलवाड़ा: मतदान केंद्रों के बाहर नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना - भीलवाड़ा हिन्दी न्यूज़
भीलवाड़ा जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है. जहां भीलवाड़ा जिले के आसींद व मांडल पंचायत समिति में सरपंच और वार्ड पंच चुनाव के लिए मतदान हो रहा है जहा जिला निर्वाचन अधिकारी भले ही दावा कर रहे हैं कि इस बार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए ही मतदान करवाए जा रहे है. लेकिन मतदान केंद्र पर बिल्कुल कोरोना गाईडलाइन की पालना नहीं हो रही है.
ग्रामीण क्षेत्र में महिला घूंघट में मास्क लगाकर पहुंच रही है. जबकी मतदान केंद्र के बाहर बड़ी बड़ी लाइन लगी हुई है. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते भी कंट्रोल रूम से मतदान को लेकर नजर बनाए हुए हैं. मतदान दलों की रवानगी से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मतदान कर्मचारियों को कहा कि इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ही मतदान का आयोजन करवाना है. साथ ही किसी प्रकार की समस्या हो तो पूछने से किसी कर्मचारी का मान सम्मान कम नहीं होता है.
यह भी पढ़ेंःदुष्कर्म मामलों में सियासी उबाल, राठौड़ ने गहलोत के बयान पर किया ये पलटवार
ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले के आसींद पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंची. राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान केंद्र में काफी लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी. गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क देने के बाद ही मतदान केंद्र के अंदर भले ही प्रवेश दिया जा रहा है. लेकिन मतदान केंद्र में मतदान से पहले लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी.