राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कलेक्टर और एसपी के प्रयास लाए रंग, मंडी में हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना - महात्मा ज्योतिबा फुले फल एवं सब्जी मंडी

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से महात्मा ज्योतिबा फुले फल एवं सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है. मंडी में गैरजरूरी भीड़ भी कम हुई है और व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ व्यापार कर रहे हैं.

Corona in Bhilwara, Mahatma Jyotiba Phule fruit and vegetable market
कलेक्टर और एसपी के प्रयास लाए रंग

By

Published : May 12, 2021, 3:45 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले फल एवं सब्‍जी मंडी में पहले व्‍यापारियों के बीच बेचने-खरीदने को लेकर होड़ मची रहती थी. जिसके कारण मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब मंडी में कोरोना गाइडलाइन के लिए जिला कलेक्‍टर शिवप्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं. मंडी में अब अनावश्‍यक ग्राहकों की भीड़ कम हुई है, तो व्‍यापारी भी अब सोशल डिस्‍टेसिंग के साथ अपना व्‍यापार कर रहे हैं. जिसके कारण मंडी व्‍यापारी भी अब राहत की सांस ले रहे हैं.

कलेक्टर और एसपी के प्रयास लाए रंग

महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले कृषि उपज मंडी के सचिव संतोष कुमार मोदी ने कहा कि मंडी में पहले लोगों की भीड़ लगी रहती थी. जिसके कारण मंडी में कोरोना फैलने का अंदेशा बना रहता था. इस पर जिला कलेक्‍टर शिव प्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने संज्ञान लिया और कई नियमों के साथ कड़ी पुलिस सुरक्षा भी तैनात की.

पढ़ें-कोरोना ने फिर छीनी रोजी रोटी, पश्चिमी राजस्थान से पलायन कर लौटने लगे मजबूर मजदूर

इसके साथ ही पूरी मंडी में फल और सब्जी को लेकर 4 अलग-अलग ब्लॉक में बांट दिया गया है. जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से पालना करवाई जा रही है. अब यहां पर सोशल डिस्‍टेसिंग के साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना की जा रही है. महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले फल सब्‍जी मंडी विक्रेता संघ के महामंत्री मथुरा लाल माली ने कहा कि अपने नियत क्षेत्र में रहकर ही माल बेचने के आदेश ने यहां पर काफी सुधार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details