भीलवाड़ा.10 अप्रैल की रात मादक पदार्थ तस्करों की गोली के शिकार हुए भीलवाड़ा जिले के दो पुलिस सिपाही ओंकार रेबारी और पवन चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने जहां तस्कर गैंग के सरगना सुनील डूडी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और इस घटना का सबसे शर्मनाक पहलू खाकी पर दाग अपने साथियों की मौत के बावजूद तस्करों का अफीम डोडा चूरा छुपाने और उन्हें भगाने में मदद करने वाले दोस्त भाई सुनील बाबल और महेश निठारवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की और गहनता से अनुसंधान कर रही है. जिसमें यदि कोई पुलिसकर्मी शामिल होता है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
गौरतलब है कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन अजमेर रेंज आईजी एस. संगाथिर एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे थे. जहां उन्होंने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा लिया और तस्करों की ओर से दो सिपाहियों की हत्या के मामले की जानकारी भी ली.
अजमेर रेंज आईजी एस. संगाथिर का कहना है कि मादक पदार्थ तस्करों से मिलीभगत और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 10 अप्रैल की रात को हुई घटना के बारे में पुलिस अनुसंधान कर रही है. इसके साथ-साथ राजमार्गों पर लंबे समय से पुलिस थानों और चौकियों पर काफी समय से जमे हुए पुलिसकर्मियों की भी कोरोना महामारी के बाद फेरबदल की जाएगी.
अजमेर रेंज आईजी एस. संगाथिर ने किया भीलवाड़ा का दौरा
प्रदेश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए रेड अलर्ट अनुशासन सोमवार से लागू कर दिया गया है. पखवाड़े के दूसरे दिन अजमेर रेंज आईजी एस. संगाथिर कपड़ा नगरी भीलवाड़ा पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस अधिकारियों के साथ रूट मार्च निकाला भीलवाड़ा शहर के विभिन्न इलाकों में एस. संगाथिर के नेतृत्व में रूट मार्च निकाला गया रूट मार्च के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांडल चंचल मिश्रा और पुलिस उप अधीक्षक शहर भंवर रणधीर सिंह सहित थाना प्रभारी और पुलिस के जवान मौजूद रहे.