भीलवाड़ा. राजस्थान में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए भीलवाड़ा के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए गजेंद्र सिंह से त्याग पत्र की मांग भी की. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई.
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तूफान सिंह ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान में जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है. बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही जो कांग्रेस विधायक बागी होकर गए उनके खिलाफ भी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.