राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, हाथरस मामले में आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग

प्रदेश भर में सोमवार को कांग्रेस हाथरस मामले को लेकर मौन सत्याग्रह कर रही है. भीलवाड़ा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मौन सत्याग्रह करते हुए हाथरस के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.

bhilwara congress protest,  rajasthan congress
कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

By

Published : Oct 5, 2020, 5:07 PM IST

भीलवाड़ा. उत्तर प्रदेश के हाथरस में लड़की के साथ दरिंदगी को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जिला मुख्यालयों पर मौन सत्याग्रह किया जा रहा है. भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर सर्किल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मौन सत्याग्रह शुरू किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से हाथरस मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.

भीलवाड़ा कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

पढ़ें:भरतपुरः जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष...एक की मौत, 11 घायल

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं और पीड़ित परिवार से मिलने से विपक्षी नेताओं को भी रोका जा रहा है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हमने मौन सत्याग्रह प्रदेशभर में शुरू किया है.

लोकतंत्र का गला घोंट रही योगी सरकार...

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हाथरस में पीड़ित परिवार को दबाया जा रहा है. साक्ष्यों को मिटा दिया जा रहा है. डोटासरा ने कहा कि योगी और मोदी की सरकारें तानाशाही की तरह काम कर रही हैं. जिस तरह से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निशाना बनाया गया. उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उसके बाद एक दिन पहले ही जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज हुआ, इन सारे घटनाक्रमों से यही सिद्ध होता है कि उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरह से लोकतंत्र का गला घोंटने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details