भीलवाड़ा.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जाएंगे. इसके बाद शाहनवाज हुसैन मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे. वे शहर में चल रहे आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास स्थल पर पहुंचकर आचार्य महाश्रमण जी का आशीर्वाद लेंगे.
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भाजपा के कद्दावर नेता हैं. शाहनवाज हुसैन 26 अक्टूबर को शाम 4 बजे भीलवाड़ा में भाजपा जिला कार्यालय में पहुंचेंगे. वहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा. इस दौरान शाहनवाज हुसैन सांसद, विधायक, प्रधान चेयरमैन, भाजपा जिला पदाधिकारी सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उसके बाद वे सेवा समर्पण कार्यक्रम की पत्रिका का विमोचन करेंगे.