राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना पीड़ित परिवार का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने अस्पताल में कराया भर्ती - भीलवाड़ा में कोरोना मरीज का वीडियो

कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में संक्रमित मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए अब सोशल मीडिया भी एक बडा माध्‍यम बनता जा रहा है. भीलवाड़ा के इन्दिरा विहार में रहने वाले सांवर लाल दवे ने अपने परिवार के कोरोना संक्रमित होने पर इलाज की गुहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. जिसके बाद एसडीएम ओम प्रभा ने त्‍सम्‍बन्धित थानाधिकारी के माध्‍यम से पीड़ित परिवार की पहचान कर उन्‍हें तुरंत अम्‍बेश अस्‍पताल में भर्ती करवाया.

corona patient video viral, corona patient video in Bhilwara
कोरोना पीड़ित परिवार का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने अस्पताल में कराया भर्ती

By

Published : May 2, 2021, 10:36 AM IST

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में संक्रमित मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए अब सोशल मीडिया भी एक बडा माध्‍यम बनता जा रहा है. ऐसा ही हुआ, जब शहर के आटुण रोड पर इन्दिरा विहार में रहने वाले सांवर लाल दवे ने अपने परिवार के कोरोना संक्रमित होने पर इलाज की गुहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. यह वीडियो प्रशासन के पास पहुंचते ही एसडीएम ओम प्रभा ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए सम्‍बन्धित थानाधिकारी के माध्‍यम से पीड़ित परिवार की पहचान कर उन्‍हें तुरंत अम्‍बेश अस्‍पताल में भर्ती करवाया.

कोरोना पीड़ित परिवार का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने अस्पताल में कराया भर्ती

सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को अब बेड नहीं मिल पा रहे हैं. इलाज के अभाव में तड़प रहे हैं. ऐसे ही एक परिरवार ने सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग की है. परिवार का कहना कि या तो उनका उपचार किया जाए या फिर उन्हें मरने की स्वीकृति दे दी जाए. भीलवाड़ा के सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड -19 के मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में मरीज अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे हैं.

पढ़ें-वीडियो वायरल: ऑक्सीजन के अभाव में SMS अस्पताल के बाहर महिला की मौत, भाई ने रो-रोकर सुनाई दास्तां

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि इंदिरा विहार कॉलोनी भीलवाड़ा के रहने वाला एक परिवार शहर के सरकारी अस्पताल में चक्कर लगा चुका है, लेकिन कोरोना का इलाज उन्हें नहीं मिल पा रहा है. उन्हें भर्ती भी नहीं किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति इस तरह का आरोप लगा रहा है और पास ही एक महिला भी लेटी हुई जो दर्द से तड़प रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details