भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में संक्रमित मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए अब सोशल मीडिया भी एक बडा माध्यम बनता जा रहा है. ऐसा ही हुआ, जब शहर के आटुण रोड पर इन्दिरा विहार में रहने वाले सांवर लाल दवे ने अपने परिवार के कोरोना संक्रमित होने पर इलाज की गुहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. यह वीडियो प्रशासन के पास पहुंचते ही एसडीएम ओम प्रभा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित थानाधिकारी के माध्यम से पीड़ित परिवार की पहचान कर उन्हें तुरंत अम्बेश अस्पताल में भर्ती करवाया.
सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को अब बेड नहीं मिल पा रहे हैं. इलाज के अभाव में तड़प रहे हैं. ऐसे ही एक परिरवार ने सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग की है. परिवार का कहना कि या तो उनका उपचार किया जाए या फिर उन्हें मरने की स्वीकृति दे दी जाए. भीलवाड़ा के सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड -19 के मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में मरीज अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे हैं.