राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्काउट गाइड ने निकाली जन जागरण रैली - Bhilwara latest news

भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को स्काउट गाइड के छात्रों ने कोविड-19 जागरूकता रैली निकाली. जिसमें आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया. इसके साथ ही लोगों को संदेश दिया कि मास्क पहनकर कोरोना बीमारी को हराए.

Bhilwara latest news, Bhilwara Hindi News
स्काउट गाइड ने निकाली जन जागरण रैली

By

Published : Nov 24, 2020, 3:41 PM IST

भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में दिनोंदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब जिला प्रशासन के साथ ही स्वयंसेवी संगठन भी सतर्क हो गए हैं. वहीं कोरोना के विरुद्ध जन जागरण अभियान को लेकर भीलवाड़ा शहर में स्काउट गाइड के छात्रों ने कोविड-19 जागरूकता रैली निकाली. जिसमें आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया.

स्काउट गाइड ने निकाली जन जागरण रैली

इस दौरान बिना मास्क के नजर आए व्यक्तियों को कोविड-19 को लेकर समझाइश करते हुए मास्क का वितरण भी किया गया. रैली के दौरान छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर आमजन को कोविड 19 के प्रति जागरूक भी किया. रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए नगर परिषद टाउन हॉल पहुंची जहां रैली का समापन हुआ.

पढ़ेंःजनजागरूकता अभियान से आमजन को जुड़ना चाहिए, तभी कोरोना हारेगा : उदयलाल आंजना

नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार गहलोत और जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देश पर कोरोना जन जागरण अभियान के तहत 12 टीम का गठन किया गया था. टीम ने शहर में विभिन्न चौराहों पर बिना मास्क पहने व्यक्तियों से समझाइश कर उन्हें मास्क का वितरण किया.

कोरोना जन जागरुकता आंदोलन अभियान के तहत राजसमंद के बस स्टैंड पर अनूठा आयोजन...

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, राजसमंद में शनिवार को जन जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को कांकरोली बस स्टैंड पर नगरपरिषद की ओर से कोरोना रुपी रावण पुतले का दहन किया गया. इसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि मास्क पहनकर कोरोना बीमारी को हराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details