भीलवाड़ा. महंगाई का असर सब जगह है. यहां तक कि मेधावी विद्यार्थी भी महंगाई के दर्द को महसूस करते हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम कहां तक असर रखते हैं, इसका उदाहरण भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में देखने को मिला.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कालीबाई भील मेधावी छात्रा (Kali Bai Bhil Meritorious Student ) स्कूटी वितरण (Scooty Delivery) योजना की शुरुआत की. योजना के तहत भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण किया.
स्कूटी वितरण के दौरान मेधावी छात्रा ने ईटीवी भारत से करते हुए कहा कि स्कूटी पाकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हूं लेकिन अगर इलेक्ट्रिक स्कूटी मिलती, तो हमें महंगे दाम पर पेट्रोल नहीं खरीदना पड़ता.
वीसी के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में 6 मेधावी छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से स्कूटी वितरण (Scooty distribution scheme ) किया गया था. इस दौरान भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से सड़क सुरक्षा की पालना को ध्यान में रखते हुए इन मेधावी छात्राओं को निशुल्क हेलमेट भी वितरित किया.
स्कूटी पाने वाली छात्रा कृष्णा कुमारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज मुझे अच्छा लग रहा है कि मुझे स्कूटी मिली है. मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती हूं. मगर पेट्रोल महंगा है, तो इलेक्ट्रिक स्कूटी मिलती तो तेल का खर्चा हम पर नहीं पड़ता. क्योंकि वर्तमान में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं.