राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः स्कूलों में डेढ़ साल से लटके ताले खुले , बच्चों का तिलक लगाकर किया स्‍वागत - rajasthan education news

भीलवाड़ा में प्राथमिक विद्यालय खुल गए हैं.शिक्षकों ने बच्‍चों का तिलक लगाकर स्‍वागत किया.अभिभावकों ने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि लंबे समय के बाद विद्यालय खुले हैं. ऑनलाइन क्‍लासेज में छात्रों को समझने और मोबाइल नहीं होने से दिक्‍कत भी आ रही थी.

भीलवाड़ा न्यूज,Bhilwara News
भीलवाड़ा में स्कूल खुले

By

Published : Sep 27, 2021, 3:57 PM IST

भीलवाड़ाः कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ जिले में कक्षा 1 से 5 तक के सरकारी स्कूल खुल गए हैं. करीब डेढ़ साल से स्कूल बंद थे. साथ ही भीलवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्‍चों की चहल-पहल शुरू हो गई. शिक्षकों ने बच्‍चों का तिलक लगाकर उनका स्‍वागत किया. इस मौके पर उन्‍हे चॉकलेट भी दी. जिससे स्कूल का माहौल एक बार फिर हर्षोल्‍लास का हो गया. विद्यालय परिसर में कोरोना गाइडलाइन के तहत छात्र-छात्राओं को स्कूल में प्रवेश दिया गया.

पढे़-राजस्थान प्री-डीएलएड का परिणाम जारी, परीक्षा में करीब 4 लाख 33 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल
स्कूल के प्रधानाचार्य श्‍याम लाल ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले डेढ़ साल से बन्‍द प्राथमिक विद्यालय खोल दिए गए हैं. छात्रों के विद्यालय में आने पर उनका स्‍वागत किया गया है. हमने इस दौरान कोरोना गाइड लाइन की भी पालना की है.

छात्र बोले-शिक्षकों से समझकर काफी अच्‍छा लगा

विद्यालय में 55 छात्रों का नामांकन है. अभिभावक नगमा ने कहा कि हमे खुशी हो रही है कि लंबे समय के बाद विद्यालय खुले हैं. ऑनलाइन क्‍लासेज में छात्रों को समझने और मोबाइल नहीं होने से दिक्‍कत भी आती थी. छात्र बंटी बंजारा ने कहा कि स्कूल आकर बहुत खुशी हो रही है. ऑनलाइन पढ़ाई से कुछ समझ नहीं आता था. शिक्षकों से समझकर काफी अच्‍छा लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details