भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा में उपचुनावों के लिए भाजपा के रतनलाल जाट ने नामांकन भरा. नामांकन के दौरान प्रदेश भाजपा के दिग्गज मौजूद रहे. इस दौरान चुनावी जनसभा को संबोधित करने प्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी भीलवाड़ा पहुंचे. उन्होंने इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होने कहा कि प्रदेश में जनता का मिजाज व कार्यकर्ताओं के परिश्रम से तीनों विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर चुटकियां ली.
पढे़ं:Exclusive: यह राज बदलने का नहीं, राज में हिस्सेदारी का चुनाव है: रघु शर्मा
सतीश पूनिया ने उपचुनावों में जीत को लेकर कहा कि वो पूरी तरह से आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है. और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ में भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीतने जा रही है. पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया. सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत से पूछना पड़ेगा कि देश में जब आपातकाल लगा था तब लोकतंत्र खतरे में पढ़ा था कि नहीं.
सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस और अशोक गहलोत को भूलने की आदत है. इस देश में अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी ने किया है. उस विस्मृति को गहलोत को याद करना चाहिए. अगर याद ना आए तो उनको बादाम खाने की जरूरत है. सचिन पायलट ने आज चुनावी सभा में कहा था कि देश के 5 राज्यों में चुनाव में भाजपा का परचम नहीं लहरायेगा. इस बयान पर भी पूनिया ने पलटवार किया.
सतीश पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कि जब असम और पश्चिम बंगाल के परिणाम जिस दिन आएंगे उस दिन कांग्रेस को दिल के दौरे पड़ेंगे. बता दें कि 30 मार्च को तीनों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दोनों पार्टियों की टॉप लीडरशीप उनके समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करती नजर आई.