भीलवाड़ा. के हुरडा पंचायत समिति के दांतड़ा पंचायत के सरपंच सांवरलाल जाट के साथ ग्राम वासियों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां दातडा सरपंच सांवरलाल जाट को साफ तौर पर ये कहते हुए देखा जा सकता है कि संपर्क पोर्टल पर नाली निर्माण और पानी की निकासी की मांग को लेकर ग्राम वासियों ने शिकायत की थी.
Viral Video: संपर्क पोर्टल पर शिकायत के निस्तारण के दौरान सरपंच को ग्रामीणों ने पकड़कर धुना - सरपंच से मारपीट
भीलवाड़ा जिले के हुरडा पंचायत समिति के दांतड़ा पंचायत के सरपंच सांवरलाल जाट के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. जहां संपर्क पोर्टल पर शिकायत के निस्तारण के समय मोहल्ले वासियों ने सरपंच सांवरलाल जाट के साथ मारपीट की.
भीलवाड़ा, शिकायत निस्तारण,सरपंच से मारपीट, contact portal
जिसके निस्तारण के लिए हुरडा पंचायत समिति की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन पानी का निस्तारण होते देख कुछ ग्राम वासियों ने रंजिश रखते हुए सरपंच से मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल सरपंच ने इस संबंध में शंभुगढ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.