राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: सरस डेयरी ने युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 65 लाख रुपए का बजट किया जारी - सरस डेयरी का बजट

भीलवाड़ा में सरस डेयरी की मीटिंग हुई. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 65 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया.

Bhilwara news, Saras Dairy released a budget
सरस डेयरी ने युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 65 लाख रुपए का बजट किया जारी

By

Published : Apr 23, 2021, 9:59 PM IST

भीलवाड़ा. जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की 157वीं नवनिर्वाचित संचालक मंडल की बैठक कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए सरस डेयरी प्लांट में चेयरमैन रामलाल जाट की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में युवाओं को रोजगार देने के लिए 65 लाख रुपए का बजट पशु बीमा योजना पशु नस्ल सुधार पर अनुदान गाय क्रय पर 10 हजार रुपए का अनुदान और सचिव कल्याण कोष गठन का निर्णय लिया गया.

सरस डेयरी ने युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 65 लाख रुपए का बजट किया जारी

भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन और मांडल विधायक रामलाल जाट ने कहा कि इस बार बैठक में हमने डेयरी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही पशुपालकों को फायदा पहुंचाने के लिए अहम निर्णय लिए गए हैं, जिसमें बेरोजगारों युवाओं को रोजगार के लिए 65 लाख रुपए के बजट स्वीकृत किया गया है. इसमें प्रत्येक युवा को 2 पशु पर 30 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-राजस्थान: राज्य मानवाधिकार आयोग ने ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को किया तलब

पशु बीमा योजना में 35 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत प्रीमियम राशि अनुदान देय होगा. पशु नस्ल सुधार में सीमन पर 500 रुपए अनुदान बछड़ी पालन पर 6 हजार रुपए अनुदान देने के लिए 5.4 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किए गए हैं. पूर्व में अनुदान पर 5 पशु खरीद को बढ़ाते हुए दस पशु कर दिया गया है. 10 पैसा प्रति लीटर भी हस्तांतरित की जाएगी और उनके मानदेय में बढ़ोतरी और कमीशन भी 10 से बढ़ाकर 20 पैसा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details