भीलवाड़ा. जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की 157वीं नवनिर्वाचित संचालक मंडल की बैठक कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए सरस डेयरी प्लांट में चेयरमैन रामलाल जाट की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में युवाओं को रोजगार देने के लिए 65 लाख रुपए का बजट पशु बीमा योजना पशु नस्ल सुधार पर अनुदान गाय क्रय पर 10 हजार रुपए का अनुदान और सचिव कल्याण कोष गठन का निर्णय लिया गया.
भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन और मांडल विधायक रामलाल जाट ने कहा कि इस बार बैठक में हमने डेयरी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही पशुपालकों को फायदा पहुंचाने के लिए अहम निर्णय लिए गए हैं, जिसमें बेरोजगारों युवाओं को रोजगार के लिए 65 लाख रुपए के बजट स्वीकृत किया गया है. इसमें प्रत्येक युवा को 2 पशु पर 30 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा.