भीलवाड़ा.जिले में बड़े हर्ष और उल्लास से रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. सोमवार शाम को भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण इलाकों में गोधूलि बेला में होलिका का दहन किया जाता है. लेकिन इन सबके बीच शहर में इस बार पिचकारीयों की बिक्री काफी कम मात्रा में हो रही है.
Holi की खरीददारी पर Corona का असर, धीमी गति से हो रही पिचकारियों की बिक्री - होली खबर
भीलवाड़ा में इस बार कोरोना और ठंड का असर होली पर साफ तौर से देखा जा सकता है. जिसके चलते इस बार पिचकारियों की बिक्री कम हो गई है. वहीं शहर के दुकानदारों को शीतला अष्टमी पर बिक्री होने की उम्मीद है.
पढ़ें: विधायक ने पूछा गिरदावरी क्यों नहीं हुई, पटवारी ने जवाब दिया 'इस्तीफा ले लो'
वैसे तो भीलवाड़ा में शीतला अष्टमी पर रंग खेला जाता है. जिसके चलते दुकानदारों को अष्टमी पर अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है. शहर के पिचकारी विक्रेता रमेश बाधवानी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इस बार पिचकारीयों की बिक्री काफी कम है. शहरवासियों में कोरोना और ठंड का भय व्याप्त है. इसलिए पिचकारीयों की बिक्री गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम है. लेकिन शीतला अष्टमी पर उम्मीद है कि यहां पिचकारीयों की भरपूर मात्रा में बिक्री होगी.