भीलवाड़ा. एक दिवसीय दौरे पर आज पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट कपड़ा नगरी भीलवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया.
सीएम पर अपरोक्ष टिप्पणी
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अपरोक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले ही कांग्रेस को अच्छा बहुमत मिला था और फिर हम 50 पर रह गये और एक बार 20 पर रह गये थे. हम इस क्रम को तोड़ना चाहते हैं. मैं समझता हूं कि अच्छे नौजवान लोगों को, ताकतवर धरातल के लोगों को मजबूत करते चलेंगे तो कार्यकर्ताओं को अहसास होगा कि इस शासन में हमारी भागीदारी है. तो निश्चित रूप से 2023 में हम उभरकर आएंगे और दोबारा हमारी सरकार बनेगी.
संघर्ष के साथियों को सम्मान मिलेगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिये गए मंत्रिमण्डल पुर्नगठन के संकेत पर सचिन पायलट ने विश्वास के साथ कहा कि अगले कुछ दिनों में आपको कांग्रेस के संघर्ष के साथियों को सम्मान मिलने का परिणाम देखने को मिलेगा. सचिन पायलट ने यह भी कहा कि आप देख चुके हैं कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम ट्रांसफर पॉलिसी बनाएंगे. जिससे किसी को गिला-शिकवा न हो और पारदर्शिता से काम हो. सिर्फ एक विभाग में नहीं बल्कि हर विभाग में हो. क्योंकि हम लोग जब विपक्ष में थे तब हम लोगों ने भाजपा की वसुन्धरा सरकार में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया था.
भाया-भरत सिंह विवाद पर बोले
खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक भरत सिंह के बार-बार के आरोपों पर पायलट ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात कहने की छूट है. हमारी पार्टी में वाद-संवाद होता रहता है. अगर किसी को कुछ कहना है तो उसे पूरी छूट है कहने की. लेकिन हमें उचित समय पर निर्णय लेने चाहिएं और जो बात सही है, उसे बोलेने में संकोच भी नहीं करना चाहिए.
केंद्र सरकार पर हमला
गुलाबपुरा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया. यहां पायलट ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सचिन पायलट ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी जनता के साथ है. वहीं मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर पायलट ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश सरकार उचित समय पर सही निर्णय लेगी. जिसको लेकर चर्चा हो रही है.
पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के कुशासन से निजात पाने के लिए जनता को आगे आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ जनता के साथ है. वहीं मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर पायलट ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश सरकार उचित समय पर सही निर्णय लेंगी.
महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला
पायलट ने कहा कि देश में भाजपा के शासन में हर चीज महंगी हो रही है. आज पहली बार देख रहे हैं कि पेट्रोल डीजल व रसोई गैस सबसे महंगी है. किसान आंदोलन कर रहे हैं. देश में हर वर्ग परेशान और दुखी है. कांग्रेस पार्टी ने एक अभियान चलाया है जो 14 से 19 तारीख तक चलेगा. हम गांव- गांव, ढाणी -ढाणी व प्रत्येक शहर में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल डीजल के दाम कम करने चाहिए.
पढ़ें- Pilot In Mewar: पायलट का केंद्र सरकार पर जुबानी हमला, बोले- युवा, किसान और आम इंसान इनसे सब परेशान
मंत्रिमंडल पुनर्गठन पर बोले पायलट
मंत्रिमंडल में पुनर्गठन के सवाल पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि जो सरकार व संगठन में बदलाव करने हैं, उनको लेकर उस बिन्दु पर लगातार चर्चा हो रही है. मुझे लगता है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश सरकार उचित समय पर सही निर्णय लेगी.
तेरापंथ धर्म संघ में पायलट स्वागत के दौरान आसींद विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या,पूर्व उप प्रधान मधुसूदन पारीक क्षेत्र के कांग्रेस राजनेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.