डूंगरपुर.राज्य सरकार के एक साल के जश्न का आगाज शुक्रवार सुबह 'रन फॉर निरोगी राजस्थान' के साथ हुई. कलेक्टर, विधायक सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारी और स्कूली बच्चों ने दौड़ लगाते हुए निरोगी रहने का संदेश दिया. इसके बाद राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर 3 दिवसीय प्रदर्शनी का उदघाट्न किया गया.
रन फॉर निरोगी राजस्थान की शुरुआत गांधी आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय से हुई, जिसमें जिला कलेक्टर आलोक रंजन, विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पुलिस बैंड की धुन भी बजाई गई. इसके बाद कलेक्टर, विधायक, पूर्व सांसद, सीईओ दीपेंद्रसिंह, एएसपी रामजीलाल चंदेल सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, बच्चों और पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाई.
पढ़ेंः पाली: कांस्टेबल ने बेटों की शादी में दहेज ठुकराया, लोगों से दहेज नहीं लेने की अपील
दौड़ उदयपुर रोड से होते हुए प्रताप सर्किल, अस्पताल रोड से नगर परिषद के ऑडिटोरियम पंहुची, जहां राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लगाई गई प्रदर्शनी का उदघाट्न किया गया. तीन दिवसीय प्रदर्शनी में सरकार के एक साल के कार्यकाल में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों को लेकर ''वर्ष एक-फैसले अनेक'' प्रदर्शनी का आगाज हुआ. इसके बाद अधिकारियों ने जिले के समस्त विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी में 'निरोगी राजस्थान' के तहत हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गई, जिसमें अतिथियों ने हस्ताक्षर किए. इसके बाद ऑडिटोरियम में निरोगी जीवन शैली को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से जानकारी दी गई.