भीलवाड़ा. जिले के फूलियाकलां थाना क्षेत्र के अरवड़ ग्राम पंचायत पर आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी खेल के फाइनल मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के दर्शक आपस मे भीड़ गए. शुरुआत में बातचीत और बहस हुई. जो धीरे धीरे लड़ाई में बदल गई. इस दौरान दर्शकों ने पंडाल के पाइपों को उखाड़ कर एक-दूसरे पर हमला कर दिया. प्रतियोगिता के दौरान मैदान में मौजूद पुलिस जवानों ने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना (Rajiv Gandhi Rural Olympics in Bhilwara) दी. जिसके पश्चात फूलियाकलां थाने का पुलिस जाप्ता सहित पुलिस उप अधिक्षक मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मैच को पूरा करवाया गया.
विवाद का यह रहा कारण :राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का बालिका (Rajiv Gandhi Rural Olympics in Bhilwara) वर्ग का फाइनल मुकाबला बालापुरा एवं माताजी का खेड़ा गांव की टीम के बीच चल रहा था. इस दौरान दोनों टीमों के दर्शक आपस मे उलझ गए. विवाद बढ़ने पर सूचना पर पुलिस थाना प्रभारी व पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुंचे. जहां फूलियाकलां थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि अरवड़ खेल मैदान में एएसआई शिवराज जाट मय जाप्ते के मौजूद थे. इसके बाद विवाद कर रहे दर्शकों को मैदान से बाहर निकाला गया. मामले को लेकर किसी भी पक्ष की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.