भीलवाड़ा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत रविवार (19 September 2021) शाम, उदयपुर से भीलवाड़ा पहुंचेंगे. भागवत रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार को शहर के तेरा पंथनगर में आचार्य महाश्रमण के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे. आरएसएस प्रमुख (RSS Head) राजस्थान के 4 दिवसीय दौरे पर हैं.
उदयपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, प्रबुद्ध लोगों से करेंगे संवाद
Udaipur से Bhilwara
आरएसएस प्रमुख (RSS Head) भागवत, भीलवाड़ा में एक दिन ठहरेंगे. सोमवार को यहां प्रवास करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मोहन भागवत पिछले 3 दिन से उदयपुर प्रवास में हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चांदमल सोमानी के अनुसार भागवत दिन में उदयपुर में प्रबुद्धजनों से बैठक करने के बाद भीलवाड़ा (Udaipur To Bhilwara) पहुंचेंगे. उनका कमला एंक्लेव (Kamla Enclave Bhilwara) में रात्रि विश्राम (Night Rest) रहेगा.
आचार्य महाश्रमण के दर्शन करेंगे
कल सुबह 10:00 बजे शहर के तेरा पंतनगर में आचार्य महाश्रमण (Acharya Mahashraman) के दर्शन करेंगे. वह आचार्य से धर्म सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा (Discussion On Religious Matter) करेंगे. दोपहर 3:00 बजे उनका अन्य संतों से चर्चा का कार्यक्रम है. शाम 5:00 बजे चित्तौड़गढ जिले के लिए प्रस्थान करेगे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के भीलवाड़ा प्रवास को लेकर आर.एस.एस. पदाधिकारियों (RSS Office Bearers) ने भी बैठक ली है. माना जा रहा है कि इस बार RSS पदाधिकारियों (RSS Office Bearers) से संघ प्रमुख, राजनीतिक मुद्दों (Political Issues) पर भी चर्चा कर सकते हैं. संघ प्रमुख की भीलवाड़ा प्रवास (Bhilwara) को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट (Alert) हो गया है. जहां संघ प्रमुख रात्रि विश्राम करेंगे वहां पुलिस का जाब्ता तैनात रहेगा.