भीलवाड़ा.जिले में बढ़ती चोरियों और लूट की वारदातों पर लगाम लगाते हुए भीलवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने अंतर जिला चोरी और लूट गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस इस गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने के आभूषण, एक ट्रैक्टर और 3 मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें आगे कई और वारदातों के खुलने की संभावना हो सकती है.
भीलवाड़ा पुलिस के कप्तान प्रीति चंद्रा ने कहा कि जिले में लगातार चोरी और लूट की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा डॉक्टर राजेश भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके अथक प्रयास के बाद निंबाहेड़ा निवासी पवन भवाई, राहुल जीनगर, गंगापुर निवासी रमेश गाडरी, रियाज मंसूरी, रायपुर निवासी कन्हैया सालवी, महेंद्र सालवी, राजू सालवी, करेड़ा निवासी संकर कुमावत को गिरफ्तार किया गया है.