राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: अज्ञात लुटेरों ने सरिया गोदाम के चौकीदार को बनाया निशाना, सोने की मुरकियां लूटी - भीलवाड़ा क्राइम न्यूज

भीलवाड़ा के 100 फीट रोड पर एक सरिया के गोदाम में सो रहे चौकीदार को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया. दो अज्ञात लुटेरों ने चौकीदार के साथ मारपीट कर उसकी 2 सोने की मुरकियां लूट कर ले गए. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.

robbery with watchman, Robbery in Bhilwara
ज्ञात लुटेरों ने सरिया गोदाम के चौकीदार को बनाया निशाना

By

Published : Oct 22, 2020, 5:23 PM IST

भीलवाड़ा. शहर में प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित 100 फीट रोड पर एक सरिया के गोदाम में दो अज्ञात लुटेरों द्वारा चौकीदार से सोने की मुरकियां लूटने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने देर रात गोदाम में मौजूद चौकीदार से मारपीट कर उसके कान से सोने की मुरकियां लूट कर ले गए.

ज्ञात लुटेरों ने सरिया गोदाम के चौकीदार को बनाया निशाना

सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह, सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह नरूका सहित थाना प्रभारी भजनलाल ने मौका मुआयना करते हुए डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की. लूट की इस वारदात से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रहे हैं.

पढ़ें-अलवरः बहरोड़ में चोरों के हौसले बुलंद, नहीं कर पाई चोरी तो कर दी फायरिंग

गोदाम के मालिक राकेश कुमार ने कहा कि बीती रात गोदाम पर चौकीदार रतनलाल डेरवा सो रहे थे. इस दौरान दो अज्ञात युवक गोदाम के पीछे से सीढ़ी लगाकर गोदाम के अंदर प्रवेश कर गए और रतनलाल पर लाठी से हमला कर दिया. बदमाशों ने रतनलाल के कान की दो सोने की मुरकियां लूटकर ले गए.

वहीं दूसरी ओर मौके पर जांच करने आए प्रताप नगर थाना प्रभारी भजनलाल ने कहा कि लूट की वारदात पर मामला दर्ज कर के मौके पर डॉक्टर को बुलाया भी गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details