राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वेतन की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, चक्काजाम की चेतावनी

भीलवाड़ा में मंगलवार को रोडवेज कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर 12 नवंबर तक मांगें नहीं मानी जातीं तो वे चक्‍काजाम करने के बाध्य होंगे.

भीलवाड़ा रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, bhilwara Roadways staff protest
रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 10, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 6:51 PM IST

भीलवाड़ा. शहर में मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों ने डिपो परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान रोडवेज कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर 12 नवंबर तक मांगें नहीं मानी जाती हैं तो कर्मचारी चक्‍काजाम करेंगे.

मजदूर यूनियन एटक के पूर्व सचिव रामेश्वर सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लंबे समय से रोडवेज कर्मियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिससे उनका परिवार का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो रहा है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रिटायर्ड हुए कई साल हो गए, लेकिन अब तक उन्हें परिलाभ नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ेंःLIVE : जयपुर ग्रेटर से सौम्या गुर्जर और हेरिटेज से मुनेश गुर्जर बनीं मेयर, कोटा उत्तर में कांग्रेस की मंजू मेहरा जीती

वहीं दीपावली आने वाली है, लेकिन अभी तक बोनस की घोषणा नहीं हुई है. डिपों में बसों के साथ ही कर्मचारियों की कमी है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. डग्गामार वाहनों को रोककर रोडवेज को घाटे से उबारने की ओर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है. इन समस्याओं को लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर 12 नवंबर तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो पूरे प्रदेश में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया जाएगा.

Last Updated : Nov 10, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details