भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बुधवार को रेस्टोरेंट्स संचालकों ने नए नियमों और जुर्माने के विरोध में विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने रेस्टोरेंट्स संचालकों के लिए जारी नए आदेशों को वापस लेने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर शिव प्रकाश को ज्ञापन भी सौंपा. इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले समय में रेस्टोरेंट बंद कर दिए जाएंगे.
रेस्टोरेंट में बिठाकर खाना खिलाया ताे लगेगा जुर्माना - protst of restaurant operators
रेस्टोरेंट संचालकों ने जिला प्रशासन के नए नियम और जुर्माने के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है. रेस्टोरेंट संचालकों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. संचालकों ने नियम के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. प्रशासन से आदेश वापस लेने की भी मांग की.
यह भी पढ़ें :अजमेर: महाराणा प्रताप के इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा राजपूत समाज
इससे समस्या यह आ रही है कि कई ग्नाहक रेस्टोरेंट में ही बैठ कर खाना खाते हैं. इसके लिए हमने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी ध्यान रखा है. ऐसे में यदि हम उन्हें सिर्फ पैक करके खाना देंगे तो रेस्टोरेंट धीरे-धीरे ठप हो जाएगा. हम सभी रेस्टोरेंट संचालक इस नियम का विरोध करते हैं. इस संबंध में संचालकों ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर नए नियमों को वापस लेने की मांग की है.