राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: 4 कोरोना पॉजिटव मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, कलेक्टर ने गुलाब का पुष्प देकर किया विदा

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में 4 कोरोना पॉजिटव मरीजों की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है. इस दौरान मरीजों ने जो सावधानियां बरती और उन्हें जो उपचार मिला, उन्होंने ईटीवी भारत के साथ अनुभव साझा किया...

corona patient fine in Bhilwara, भीलवाड़ा न्यूज
भीलवाड़ा: 4 कोरोना पॉजिटव मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Apr 30, 2020, 10:10 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार देर शाम जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने गुलाब का पुष्प देकर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. भीलवाड़ा जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 37 पहुंच चुका है, जिसमें से 30 मरीजों को बिल्कुल ठीक होने के बाद कर छुट्टी दे दी गई है. वहीं 4 मरीजों को देर शाम डिस्चार्ज कर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया है.

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 2 कोरोना पॉजिटिव और बढ़ने से ये आंकड़ा 37 पहुंच चुका है. गुलाब के पुष्प देने के बाद अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ ने कहा कि कोरोना को लेकर भीलवाड़ा अलर्ट है. जिले में सबके सहयोग से काम हो रहा है. यहां एसिंप्टोमेटिक लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

पढ़ें-जोधपुर में कोरोना विस्फोट, 64 नए मामले के साथ कुल बढ़कर हुई संख्या 464

वहीं कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव रिपोर्ट आई मरीज ने भी उनके अनुभव साझा करते हुए कहा कि तीनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हमें होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है. अस्पताल में हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई. हमें प्रत्येक दिन समय पर दवाई उपलब्ध करवाई जाती थी.

पढ़ें-नागौर से इलाज के लिए बीकानेर आई कोरोना पीड़ित महिला की मौत

मरीज ने लोगों को बताया कि वे कोरोना से डरें नहीं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस संक्रमण को फैलने से रोकें. अगर ये संक्रमण किसी में फैलता है तो उनके खुद के अलावा उनके परिवार को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. परिवार को भी क्वॉरेंटाइन में भेजते हैं. क्वॉरेंटाइन में जाने के बजाय वो इस बीमारी से दूर रहने के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details