भीलवाड़ा. जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार देर शाम जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ ने गुलाब का पुष्प देकर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. भीलवाड़ा जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 37 पहुंच चुका है, जिसमें से 30 मरीजों को बिल्कुल ठीक होने के बाद कर छुट्टी दे दी गई है. वहीं 4 मरीजों को देर शाम डिस्चार्ज कर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया है.
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 2 कोरोना पॉजिटिव और बढ़ने से ये आंकड़ा 37 पहुंच चुका है. गुलाब के पुष्प देने के बाद अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ ने कहा कि कोरोना को लेकर भीलवाड़ा अलर्ट है. जिले में सबके सहयोग से काम हो रहा है. यहां एसिंप्टोमेटिक लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं.
पढ़ें-जोधपुर में कोरोना विस्फोट, 64 नए मामले के साथ कुल बढ़कर हुई संख्या 464