राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: लॉकडाउन के बीच ढील, मास्क ना पहनने वालों के कटे चालान

भीलवाड़ा में बुधवार को लॉकडाउन के बीच सिटी कोतवाली और भीमगंज थाना क्षेत्र में ढील दी गई. इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना करने वालों और मास्क ना पहनने वालों के चालान काटे गए.

भीलवाड़ा न्यूज, bhilwara news
नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की खरीदी की दी गई छूट

By

Published : May 13, 2020, 7:16 PM IST

भीलवाड़ा. बुधवार कोरोना को कर्फ्यू के 55वें दिन प्रशासन द्वारा दी गई ढील के तीसरे दिन सिटी कोतवाली और भीमगंज थाना क्षेत्र के लोगों को राहत प्रदान की गई. इन थाना क्षेत्र के निवासी सुबह 11 बजे से 3 बजे तक बाजार में अपनी आवश्यकता के अनुसार वस्तुएं खरीदी.

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नंदकिशोर राजोरा ने बाजारों का जायजा लिया और बिना मास्क के व्यापारियों के चालान भी काटे. वहीं बिना मास्क लगाए फ्रूट वितरण करने वाली गाड़ियों के भी लाइसेंस रद्द किए. इसी के साथ ही उन्होंने व्यापारियों को आगे से नियमों की अवहेलना करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.

भीलवाड़ा में मास्क ना पहनने वालों के कटे चालान

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नंदकिशोर राजोरा ने कहा कि बाजारों में अधिकतर दुकानदार और ग्राहक मास्क नहीं पहने हुए थे, इस पर हमने 1 दर्जन से अधिक दुकानदारों और ग्राहकों के चालान काटे.

पढ़ें-कुवैत में फंसे भारतीयों की गुहार, कोरोना से बाद में पहले भुखमरी से मर जाएंगें सरकार

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार मास्क और सोशल डिस्टेंस इन की पालना नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के जाएगी. इसी के साथ ही आज मास्क नहीं लगाने वाले फ्रूट वितरण कर रहे गाड़ियों के लाइसेंस रद्द किया गया है.

लॉकडाउन के बीच सिटी कोतवाली और भीमगंज थाना क्षेत्र में ढील

शहर के अलग-अलग मार्केट में अलग-अलग टीम लगाई गई है ताकि शहर में कोई भी लोगों की अवहेलना ना कर पाए. वहीं दूसरी और यातायात थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने कहा कि ढील के पहले दिन सुभाष नगर थाना क्षेत्र के लिए छूट दी गई थी और फिर प्रताप नगर, पुर और सदर थाना क्षेत्र के लिए छूट दी गई थी अब आज कोतवाली और भीमगंज थाना क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बाजारों में खरीदी की छूट दी गई है.

पढ़ें-परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर लगा ब्लड डोनेशन कैंप, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

इसी के साथ ही मोटरसाइकिल पर एक से अधिक सवाल और फोर व्हीलर के बाजार में प्रवेश पर हमने अब तक 100 से अधिक चालान काटे हैं. यदि कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

इसी के साथ ही ट्रैफिक पुलिस लगातार आम नागरिकों से समझाइश कर रही है कि मुंह पर मास्क और हाथों में सैनिटाइज का प्रयोग करें. इस बीमारी से जीतना है तो हमने इन नियमों का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details