भीलवाड़ा. जिले में इस बार रबी की फसल के रूप में सबसे ज्यादा बुआई हुई है. जहां धरतीपुत्र अपनी उपज बेचने के लिए राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र की शुरुआत होगी. किसान द्वारा रबी की फसल के रूप में गेहूं, सरसों, चना की फसल बोई है.
बता दें, कि जिले में फसल की कटाई शुरू हो चुकी है. यहां जिले में गेहूं 1 लाख 43 हजार हैक्टेयर भूमि, चना 66 हजार और सरसों 21 हजार हेक्टेयर भूमि में बुवाई हुई थी. यहा राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार इन फसलों की उपज किसान समर्थन मूल्य के भाव पर खरीद केंद्र पर बेच सकेंगे. इसके लिए बुधवार को जिले के समस्त ई-मित्र केंद्र पर समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.