राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET परीक्षा: भीलवाड़ा कलेक्टर और SP ने ETV भारत के माध्यम से की अपील, समझाए नियम

REET परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इसे आयोजित करता है. पूरे प्रदेश में इन परीक्षाओं को लेकर विशेष आदेश जारी किए गए हैं. भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत के माध्यम से आमजन और परीक्षार्थियों से खास अपील की है. कुछ नियम भी बताए हैं.

REET Exam
REET परीक्षा: कलेक्टर और SP ने ETV भारत के माध्यम से की अपील

By

Published : Sep 24, 2021, 9:06 AM IST

भीलवाड़ा:राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 26 सितंबर को शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. जिसके लिए भीलवाड़ा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने तमाम तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासनिक अमले ने ईटीवी भारत के जरिए कुछ खास अपील भी की है.

REET परीक्षा: कलेक्टर और SP ने ETV भारत के माध्यम से की अपील

24 से 27 सितंबर तक REET के अभ्यर्थियों को इंदिरा रसोइयों से मिलेगा निशुल्क भोजन पैकेट

जिले में 124 सेंटर

जिला कलेक्टर (Jila Collector) शिवप्रसाद एम नकाते ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत की. तफ्सील से बताया कि REET को लेकर जिला किस तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि जिले में 11 उपखंड के 124 सेंटर पर परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए मुफ्त परिवहन (Free Transport) का संचालन होगा.

आज शेड्यूल होगा जारी

कलेक्टर ने अपील की है कि बसों का शेड्यूल आज ही जारी कर दिया जाएगा. जानकारी दी कि शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं. ताकि एक ही जगह भीड़ ना जुटे. ये बस स्टैंड रामधाम रोड व 100 फिट रोड पर बनाए गए हैं.

धर्मशाला में रुकने की व्यवस्था

प्रशासन ने विभिन्न धर्मशालाओं में परीक्षार्थियों के रुकने की व्यवस्था की है. इस अपील के साथ कि अगर किसी परीक्षार्थी को कोई दिक्कत होगी तो वो तुरंत कंट्रोल रूम पर शिकायत कर समस्या का समाधान करा सकता है.

ETV Bharat के जरिए कलेक्टर की अपील

आपके माध्यम से अपील करना चाहता हूं कि कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र तक नहीं लेकर आए. क्योंकि वहां कोई रखने की व्यवस्था नहीं की गई है. सिर्फ बॉल पेन ,आईडी कार्ड (ID Card) व परीक्षा का परिचय पत्र ही लेकर पहुंचें.

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक की दरख्वास्त

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षकविकास शर्मा ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत में बताया कि रीट परीक्षा (REET Exam) को लेकर हमने तमाम तैयारी पूरी कर ली है. बच्चों को जिले में कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिले के तमाम थाना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Entry Point पर पुलिस तैनात

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एंट्री प्वाइंट पर कोई दिक्कत न हो इसका भी इंतजाम कर लिया गया है. पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि परिवहन व्यवस्था सुचारू रहे जिसके लिए तमाम थाना अधिकारियों को पाबंद कर दिया है. साथ ही आग्रह किया कि- मैं आमजन से यही अपील करना चाहता हूं कि रीट परीक्षा के दिन प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें जिससे परीक्षार्थी अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details