राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री ने गागर में सागर जैसा बजट पेश किया, हर वर्ग का रखा ध्यान: भीलवाड़ा शहरवासी - राजस्थान बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया है. बजट को लेकर भीलवाड़ा शहर के आमजन ने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री ने हर वर्ग की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है.

bhilwara news, reaction on rajasthan budget
मुख्यमंत्री ने गागर में सागर जैसा बजट पेश किया

By

Published : Feb 24, 2021, 5:32 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तीसरे कार्यकाल का तीसरा बजट आज पेश हुआ. भीलवाड़ा जिले की अपेक्षा के अनुसार घोषणा होने के बाद भीलवाड़ा शहर के आमजन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हर वर्ग की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री ने गागर में सागर जैसा बजट दिया है. इस बजट से निश्चित रूप से आमजन को फायदा मिलेगा.

वीडियो पार्ट-1

भीलवाड़ा शहर के वरिष्ठ जन कैलाश व्यास ने कहा कि मैं बजट के मौके पर सबसे पहले तो मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह तीसरा बजट 2 घंटे 46 मिनट तक पेश किया है, जिन्होंने आज सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोरोना के समय जिस तरह यह बजट दिया है, वो बहुत ही अच्छा है. भीलवाड़ा में नए अस्पताल के साथ ही सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत विधायक के नाम कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है, जो बहुत अच्छी पहल है.

यह भी पढ़ें-Rajasthan Budget 2021: प्रत्येक परिवार को 5 लाख का कैशलेस ​बीमा, राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सेंटर की होगी स्थापना

उपचुनाव को लेकर घोषणा पर कहा कि यह उप चुनाव ही नहीं, लेकिन हर जगह घोषणा हुई है. पर्यटन के क्षेत्र में 50 हजार करोड़ के प्रावधान को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जिससे राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा. वहीं इस बजट में आयुर्वेद, चिकित्सा, मजदूर किसान और बेरोजगार सभी वर्ग का ध्यान रखा है.

वहीं भाजपा नेता आजाद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज बजट पेश किया है. यह बजट ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है. भीलवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा खनन क्षेत्र है, जहां सिलिकोसिस की बीमारी होती है. यहां तक कि गांव विधवाओं के गांव हो गए हैं. सिलिकोसिस के पैसे ऑनलाइन जमा कराने की कहा है, जबकि इनके पैसे में बढ़ोतरी नहीं की है. यह बिल्कुल गलत है.

वीडियो पार्ट-2

साथ ही युवाओं को रोजगार की स्थितियां विकट है. 50,000 की नौकरियों से क्या होगा. नौकरियां भर्ती से पहले ही न्यायालय में अटक जाएगी. मुख्यमंत्री को टेक्निकल एजुकेशन के बारे में घोषणा करनी चाहिए, जिससे युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके. यहां तक कि युवा बीए और एमए करने के बाद भी युवा बेरोजगार होकर तीन-तीन हजार रुपए की नौकरी के लिए भटक रहे हैं.

यह भी पढ़ें-राजस्थान बजट 2021-22 की 10 बड़ी बातें...

वहीं शहर के वरिष्ठ जन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश में जनता की आशा के अनुरूप बजट पेश किया है. विपक्ष वाले को भले ही अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन मैं आमजन के नाते इस बजट को बहुत अच्छा मानता हूं. वहीं भीलवाड़ा शहर के विशिष्ट लोक अभियोजक कुणाल ओझा ने कहा कि ने बजट के मौके पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं क्योंकि यह बजट गागर में सागर जैसा बजट है. राजस्थान के 50 हजार अधिवक्ताओं को ध्यान में रखते हुए दस करोड़ रुपए अधिवक्ता कल्याण कोष में जमा कराने की घोषणा की है, जिससे बहुत ही लाभ मिलेगा.

वहीं मुख्यमंत्री ने राजनीति से ऊपर उठकर चारों दिवंगत विधायकों के नाम कन्या महाविद्यालय खोलने की बात की है, जिससे राजसमंद में भाजपा की विधायक किरण माहेश्वरी के नाम से भी विद्यालय महाविद्यालय खोला जाएगा. यह मुख्यमंत्री हमेशा पार्टी से ऊपर उठकर यह बजट पेश किया है. इस बजट में बेरोजगार, किसान सहित कई वर्गों का ध्यान रखा है, जिससे राजस्थान निश्चित रूप से विकास के रूप मे आगे बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details