भीलवाड़ा. राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ के बैनर तले बुधवार को जिले के सभी राशन विक्रेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर वंदना पोरवाल को मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.
राशन विक्रेताओं का विरोध प्रदर्शन ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने गेहूं का कमीशन 300 रुपये प्रति क्विंटल, कोरोना काल के दौरान राशन डीलर की मृत्यु होने पर सरकारी नौकरी , 2 प्रतिशत छीजत देने और मशीन मेंटेनेंस में 5.21 रुपये काटे जाने पर रोक लगाने की मांग की. वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि मांगें नहीं मानी जाती है, तो आने वाले समय में सभी राशन डीलर की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें-Tweet: RSS स्वयंसेवक गोलीकांड मामले की राजे ने की निंदा, गहलोत ने खींवसर सड़क हादसे पर जताया दुःख
राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आज हमारी पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया है. हमारी मांग है कि जो गेहूं पर कमीशन दिया जा रहा है, वह बहुत काम है, उसे बढ़ाकर 300 रुपए प्रति क्विंटल और 2 प्रतिशत छीजत देने और मशीन मेंटेनेंस में 5.21 रुपये काटे जाने पर रोक लगाने के साथी कोरोना के कारण राशन डीलर की मौत होने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए मांग की गई है. वहीं जिलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों पर गौर नहीं करती है, तो आने वाले समय में राशन डीलर की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.