भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने गांव के ही रहने वाले दो युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा हैं. जिसमें पीड़िता ने करेड़ा थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित महिला का कहना है कि गांव के ही रहने वाले मुकेश रायका और बाबूलाल रायका ने पति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दिया है. इसके बाद वह आए दिन मुझे धमकी देकर अवैध संबंध बनाने पर जोर देते आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि मेरे पास जो भी रुपये और गहने हैं, उसे दे दूं, जिसके बाद वह पति को जेल से छुड़वा देंगे. जिसके बाद में उनकी बातों में आ गई और उन्हें रुपए दे दिए.