भीलवाड़ा. जिला मुख्यालय पर आज भीलवाड़ा जिला भाजपा संगठन की ओर से तीन दिवसीय चिंतन शिविर (BJP 3 day Contemplation Camp in bhilwara) का आयोजन किया जाएगा. चिंतन शिविर में भाग लेने आए जयपुर जिले के चौमू से विधायक और भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा (State BJP chief spokesperson and Chomu MLA Ramlal Sharma) जब सर्किट हाउस में पहुंचने तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
Ramlal Sharma on Gehlot Government मुख्यमंत्री को विधायकों पर नहीं विश्वास :रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अंदर कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, जंगलराज हो गया है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमें 125 विधायकों का समर्थन प्राप्त है लेकिन इनमें से एक भी विधायक ऐसा नहीं है जिस पर मुख्यमंत्री को विश्वास हो. एक भी विधायक ऐसा नहीं है जिसे गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दे सके. गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है उनको डर है कि कब सरकार चली जाए. जिस तरह राजस्थान के बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ता के साथ जो घटना हुई वह सभी को शर्मसार करने वाली घटना है. ऐसी घटना पहले अलवर, झालावाड़ और कृष्णा बाल्मीकि के साथ हो चुकी है. इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार असफल रही है.
यह भी पढ़ें - Politics Over Mewar Yatra: पूर्व CM के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की यात्रा पर उठे सवाल, बोले पूनिया- किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं
भाजपा के राज में नहीं था भेदभाव :गहलोत सरकारके मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा था कि भाजपा वर्ष 2028 की तैयारी करे 2023 की नहीं. इस पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने पलटवार (Ramlal Sharma targeted the Gehlot government) करते हुए कहा कि कांग्रेस में गहलोत का ट्रैक रिकॉर्ड है. जब 1998 में कांग्रेस सरकार आई तब 156 विधायकों के साथ सरकार में आई और 2003 में सरकार गई तब 56 विधायक ही रहे. वर्ष 2008 में सत्ता में आने के बाद 2013 में 21 विधायक ही आए. अब आप 56 और 21 विधायकों के रिकॉर्ड से अनुमान लगा सकते हैं.
इनके पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा था कि भाजपा सरकार में बनवाए गए गौरव पथ का नाम बदलकर विकास पथ करेंगे. जबकि हमने गौरव पथ में किसी प्रकार की राजनीति नहीं की है. वहीं जब प्रदेश मे भाजपा का राज था तब विकास मे किसी तरह का भेदभाव (Accused of discriminating in development work) नहीं किया था. जबकी वर्तमान सरकार प्रदेश में भेदभाव पूर्ण तरीके से विकास कर रही है.
यह भी पढ़ें - Political Appointment in Rajasthan Congress: तैयारियां पूरी लेकिन राजनीतिक नियुक्ति के लिए कार्यकर्ताओं के करना होगा नए साल का इंतजार
कांग्रेस को बहुमत के बाद भी बनाया भाजपा का जिला प्रमुख :हाल ही में पंचायत राज चुनाव में भाजपा को बहुमत के बाद भी जिला प्रमुख नहीं बनाने के सवाल पर मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि जयपुर में कांग्रेस को बहुमत होने के बाद हमने भाजपा का जिला प्रमुख बनाया. जहां तक हाड़ौती संभाग की बात है तो वहां हम बहुमत के बाद भी जिला प्रमुख नहीं बना पाए हैं. उनके लिए कहां कमी रही है उनकी जानकारी ले रहे हैं. ऐसी घटनाएं राजनीतिक क्षेत्र में होती है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा पंचायत राज चुनाव में प्रचार में नहीं जाने के सवाल पर रामलाल शर्मा ने कहा कि यह स्थानीय चुनाव है इसमें बड़े राजनेता चुनाव मैदान में नहीं जाते हैं. सिर्फ क्षेत्र के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के बल पर ही चुनाव होता है.