भीलवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और मांडल विधायक रामलाल जाट ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) अगर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार की योजना का बैनर भी लगाते और लोगों को बताते तो प्रदेश सरकार की योजना घर- घर पहुंचती और लोगों को लाभ मिलता.
उन्होने यह भी कहा कि भाजपा में अंतर्कलह चल रही है. भूपेंद्र यादव की यात्रा के बाद कोई और नेता यात्रा निकालेगा. उन्होंने प्रदेश नेतृत्व के सवाल पर कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot ) ही मुख्यमंत्री बने रहें, यही आम जन की भावना है. लोगों ने उनके नाम पर ही वोट दिये थे. कोरोना संक्रमण के दौर में मुख्यमंत्री ने अच्छा मैनेजमेंट किया. जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने भी की थी.
रामलाल जाट (Mandal MLA Ramlal Jat) ने सतीश पूनिया (Satish Poonia) के उस बयान को भी आड़े हाथ लिया जिसमें पूनिया ने कहा था कि पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए कांग्रेस में नेताओं का टोटा है. रामलाल ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मुंगेरीलाल के सपने देखते हैं. पंचायत राज पंचों का राज है, पंडित नेहरू ने नागौर से इसकी शुरुआत की थी. आम लोगों के ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत राज की ही पैठ है. भाजपा के नेताओं ने पंचायत राज को तोड़ने का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने पंचायत राज को सशक्त किया है.