भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने हनी ट्रैप मामले को लेकर कहा है कि मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है. जोधपुर पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए, वरना मैं इस मामले में सफाई देता फिरता. भीलवाड़ा में जिला परिषद बोर्ड बैठक में भाग लेने आए मंत्री ने कहा कि हम राजनेता हैं. प्रतिदिन जनसुनवाई करते हैं. मुझे क्या पता कि ये लोग ऐसे मामले में फंसाने (Ramlal Jat was not aware of honey trap) आए हैं.
रामलाल जाट ने कहा कि मेरा चरित्र सभी को पता है. मुझ पर आज तक पुलिस में कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं है. जाट ने कहा कि मेरे ऊपर ऐसे आरोप कभी नहीं लगे. जब हम लोग जनसुनवाई करते हैं, तो लोग आते हैं. आज मैं उस चीज से त्रस्त होकर अकेला बैठा हूं. मैंने सब लोगों को सर्किट हाउस में रोका है. इस बात से घर वाले भी परेशान थे. जनसुनवाई में वे लोग आए और मिलकर चले गये. वो जो काम लेकर आये थे, मैंने मना कर दिया. मुझे तो जोधपुर पुलिस की खबरों से इस बारे में जानकारी मिली. मुझे तो मॉडल के सुसाइड करने के प्रयास की भी जानकारी नहीं थी. जब यह लड़कियां आई थीं, उस समय और भी औरतें खड़ी हुई थीं.
पढ़ें:Jodhpur Model Case : मॉडलिंग की चकाचौंध में फंस गई गुनगुन, कर्ज देकर अक्षत ने फंसाया