राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ramlal Jat reaction in Honey Trap Case: हनी ट्रैप मामले में बोले मंत्री रामलाल जाट, 'पुलिस ने दो आरोपी पकड़ लिए, वरना मैं कहां सफाई देता फिरता' - Ramlal Jat on honey trap case

हनी ट्रैप मामले में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने अपनी प्रतिक्रिया (Ramlal Jat on honey trap case) दी है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कह कि उनको इस मामले की जानकारी तब मिली, जब उन्हें जोधपुर पुलिस के दो आरोपियों के पकड़ने की खबर मिली. मंत्री का कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता, तो वे सफाई देते फिरते.

Ramlal Jat reaction in Honey Trap Case
हनी ट्रैप मामले में राजस्व मंत्री रामलाल जाट का बड़ा बयान

By

Published : Feb 3, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 11:07 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने हनी ट्रैप मामले को लेकर कहा है कि मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है. जोधपुर पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए, वरना मैं इस मामले में सफाई देता फिरता. भीलवाड़ा में जिला परिषद बोर्ड बैठक में भाग लेने आए मंत्री ने कहा कि हम राजनेता हैं. प्रतिदिन जनसुनवाई करते हैं. मुझे क्या पता कि ये लोग ऐसे मामले में फंसाने (Ramlal Jat was not aware of honey trap) आए हैं.

रामलाल जाट ने कहा कि मेरा चरित्र सभी को पता है. मुझ पर आज तक पुलिस में कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं है. जाट ने कहा कि मेरे ऊपर ऐसे आरोप कभी नहीं लगे. जब हम लोग जनसुनवाई करते हैं, तो लोग आते हैं. आज मैं उस चीज से त्रस्‍त होकर अकेला बैठा हूं. मैंने सब लोगों को सर्किट हाउस में रोका है. इस बात से घर वाले भी परेशान थे. जनसुनवाई में वे लोग आए और मिलकर चले गये. वो जो काम लेकर आये थे, मैंने मना कर दिया. मुझे तो जोधपुर पुलिस की खबरों से इस बारे में जानकारी मिली. मुझे तो मॉडल के सुसाइड करने के प्रयास की भी जानकारी नहीं थी. जब यह लड़कियां आई थीं, उस समय और भी औरतें खड़ी हुई थीं.

हनी ट्रैप मामले में बोले मंत्री रामलाल जाट, 'पुलिस ने दो आरोपी पकड़ लिए, वरना मैं कहां सफाई देता फिरता'

पढ़ें:Jodhpur Model Case : मॉडलिंग की चकाचौंध में फंस गई गुनगुन, कर्ज देकर अक्षत ने फंसाया

जाट ने उनके खिलाफ साजिश के सवाल के जवाब में कहा कि साजिश तो शुरू से ही होती आई है. अभी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वरना मैं कहां सफाई देता फिरता. मीडिया ट्रायल हो जाता. लोग मुझ पर शंका करके मेरी छवि खराब करते. जाट ने कहा कि दिल्‍ली में भी राजनीतिक गिरावट आई है. किसानों की छवी खराब कर रहे हैं. राजस्‍थान में भी किसान राजनीति खराब करने के लिए काम किया जा रहा है. सारी चीजें जांच में स्‍पष्‍ट हो पाएंगी. अभी मैं कुछ भी कह नहीं पाऊंगा.

पढ़ें:मॉडल सुसाइड कोशिश मामला : राजस्थान के एक बड़े मंत्री को हनी ट्रैप करना चाहते थे ब्लैकमेलर...मास्टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार

गौरतलब है कि जोधपुर में एक मॉडल ने होटल की छत से कूदकर आत्‍महत्‍या करने का प्रयास किया था. इसके बाद मॉडल को ब्‍लैकमेल करने और रामलाल जाट को हैनी ट्रेप में फंसाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में भीलवाड़ा के अक्षत शर्मा और उसकी साथी दीपाली स्‍वामी को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details