भीलवाड़ा. भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के आज चुनाव संपन्न हुए. मांडल से कांग्रेस के विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल जाट चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. रामलाल जाट के समर्थकों ने जाट को साफा पहनाकर स्वागत किया. उसके बाद रामलाल जाट ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि पशुपालकों का ख्याल रखना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी.
पढे़ं: CDS जनरल बिपिन रावत और NSA अजीत डोभाल पहुंचे अजमेर, सुरक्षा में जवान तैनात
रामलाल जाट ने कहा कि भीलवाड़ा में राजस्थान के अन्य फेडरेशन की तुलना में पशुपालकों को दूध का अच्छी रेट दिया जा रहा है. पहले हमारे फेडरेशन से जयपुर, अजमेर में दूध का रेट ज्यादा मिलता था, लेकिन वर्तमान में यहां सबसे ज्यादा रेट पशुपालकों को मिल रहा है. क्योंकि यहां दूध की गुणवत्ता अच्छी होने के कारण बिक्री भी अच्छी होती है. जाट ने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि जिले की प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर एक नंदी गौशाला खोली जाए. जिस पर प्रशासन से हम फिर से चर्चा करेगे. नंदी गौशाला खुलने से पालतू जानवर भीलवाड़ा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में नहीं घुमेंगे.
रामलाल जाट बने भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष जाट को आर.सी.डी.एफ अध्यक्ष के चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व मंत्री जाट ने कहा कि मेरा सपना आर.सी.डी.एफ. में जाना नहीं है. मेरा सपना इस भीलवाड़ा दूध उत्पादक सहकारी संघ में काम करना है. क्योंकि जितना मैं आगे जाऊंगा उसके बाद धरातल पर काम नहीं कर पाउंगा. मुझे धरातल पर ही काम करना है.