भीलवाड़ा. राजस्थान में आज 10 मई से संपूर्ण लॉकडाउन लागू हो गया है. जिसके तहत राज्यभर में प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गए हैं. भीलवाड़ा में भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्ती से लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही है. शहर के एंट्री पॉइंट पर आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी भी वाहन व व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. 24 मई तक लॉकडाउन की सख्ती लागू रहेगी. पुलिस ने शहर के एंट्री पॉइंट पर बैरिकेड्स लगा दिये हैं और वाहनों की चेकिंग के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जा रहा है.
पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारने लगा कोरोना, CM गहलोत बुलाई आपात बैठक
ईटीवी भारत की टीम भदालिखेड़ा चेक पोस्ट पर पहुंची. जहां बेरिकेड्स लगा कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. ड्यूटी पर तैनात एएसआई प्रकाश चंद्र बिश्नोई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज से हमारे को सख्ती लॉकडाउन के नियमों की पालना के निर्देश मिले हैं. आवश्यक सेवाएं जैसे सब्जी, दूध, मजदूरों व मेडिकल इमरजेंसी को प्रवेश दिया जा रहा है. लोगों से पूछताछ और पास दिखाने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है.
भीलवाड़ा में लॉकडाउन को लेकर सख्ती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 4 वाहन जब्त किए हैं. साथ ही 11 लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के चलते चालान बनाए. वहीं बेवजह घूमने वालों को भी संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.