राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षकों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर किया धरना-प्रदर्शन - Bhilwara Teachers Demonstration

वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के आह्वान पर गुरुवार को एनपीएस हटाकर ओ.पी.एस. और सावन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया.

भीलवाड़ा राजस्थान शिक्षक संघ , News Bhilwara
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शिक्षकों ने किया विरोध - प्रदर्शन

By

Published : Dec 26, 2019, 7:45 PM IST

भीलवाड़ा.राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के आह्वान पर गुरुवार को जिले के शिक्षकों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपा. जिसमें एनपीएस को हटाकर ओ पी एस और सावन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की गई. वही संघ ने चेतावनी भी दी कि अगर सरकार हमारी नहीं सुनती है तो आने वाले समय में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा.

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शिक्षकों ने किया विरोध - प्रदर्शन

संघ के संरक्षक महावीर प्रसाद सिंघल ने कहा कि राजस्थान में 2004 से नए शिक्षकों को एनपीएस किया जा रहा है. जिसमें शिक्षकों को काफी नुकसान हो रहा है. एनपीएस में जमा पैसा शेयर बाजार में लगाया जाता है. जिसके कारण शेयर मार्केट में गिरावट होने पर शिक्षकों को नुकसान उठाना पड़ता है.

पढ़ेंः भीलवाड़ाः स्काउट गाइड के 7 दिवसीय कैंप का समापन समारोह, महामंडलेश्वर रहे मौजूद

इसके साथ ही छठे वेतन की विसंगतियों को लेकर सावन कमेटी बनाई गई थी. जिसकी रिपोर्ट का आज तक पता ही नहीं चल पाया है. वहीं उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेंगी तो आने वाले समय में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details