भीलवाड़ा.राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के आह्वान पर गुरुवार को जिले के शिक्षकों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपा. जिसमें एनपीएस को हटाकर ओ पी एस और सावन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की गई. वही संघ ने चेतावनी भी दी कि अगर सरकार हमारी नहीं सुनती है तो आने वाले समय में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा.
संघ के संरक्षक महावीर प्रसाद सिंघल ने कहा कि राजस्थान में 2004 से नए शिक्षकों को एनपीएस किया जा रहा है. जिसमें शिक्षकों को काफी नुकसान हो रहा है. एनपीएस में जमा पैसा शेयर बाजार में लगाया जाता है. जिसके कारण शेयर मार्केट में गिरावट होने पर शिक्षकों को नुकसान उठाना पड़ता है.