भीलवाड़ा.जिले की पुलिस लाइन में युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूर संचार तकनीकी सुनील दत्त और पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर भी पहुंचे. इस दौरान एफएसएल और डॉग स्काउट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू की. आपको जान कर आश्चर्य होगा कि यह कोई हकीकत नहीं, बल्कि एक मोक ड्रिल थी जो एडीजीपी दत्त के भीलवाड़ा पहुंचने पर आयोजित की गई. इससे पूर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड का आयोजन कर दत्त को सलामी भी दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कर्मियों की समस्याओं को भी दत्त ने जाना और उसका समाधान करने का आश्वासन भी दिया.
बता दें कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूर संचार तकनीकी सुनील दत्त शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर की अध्यक्षता में पुलिसकर्मियों के परेड का निरीक्षण किया. वहीं, दूसरी ओर अतिरिक्त महानिदेशक ने क्राइम सीन और डॉग स्काउट का भी जायजा लिया. उसी के कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों से संवाद के दौरान जवानों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया.