राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: राजस्थान पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक सुनील दत्त ने मॉक ड्रिल का किया निरीक्षण - Parade event

भीलवाड़ा पुलिस लाइन में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त अपने एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान जब वे ग्राउंड पहुंचे तब वहां परेड का आयोजन किया गया था. इसके साथ ही दत्त को सलामी भी दी गई. इसके साथ ही एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई थी.

Bhilwara news, भीलवाड़ा की खबर
जस्थान पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक का भीलवाड़ा दौरा

By

Published : Dec 27, 2019, 11:45 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की पुलिस लाइन में युवक की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूर संचार तकनीकी सुनील दत्त और पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर भी पहुंचे. इस दौरान एफएसएल और डॉग स्काउट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू की. आपको जान कर आश्चर्य होगा कि यह कोई हकीकत नहीं, बल्कि एक मोक ड्रिल थी जो एडीजीपी दत्त के भीलवाड़ा पहुंचने पर आयोजित की गई. इससे पूर्व पुलिस लाइन ग्राउंड में परेड का आयोजन कर दत्त को सलामी भी दी गई. कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कर्मियों की समस्याओं को भी दत्त ने जाना और उसका समाधान करने का आश्वासन भी दिया.

राजस्थान पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक का भीलवाड़ा दौरा

बता दें कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूर संचार तकनीकी सुनील दत्त शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर की अध्यक्षता में पुलिसकर्मियों के परेड का निरीक्षण किया. वहीं, दूसरी ओर अतिरिक्त महानिदेशक ने क्राइम सीन और डॉग स्काउट का भी जायजा लिया. उसी के कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों से संवाद के दौरान जवानों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया.

पढ़ें- भीलवाड़ा: सोशल मीडिया के सहारे सियासी जमीन तलाश रहे युवा नेता

जेल में कार्यरत एक पुलिस जवान ने अपनी समस्या रखते हुए दत्त से कहा कि जब वह बाहरी जिलों के लिए कैदियों को ले जाते है तो रेल में रिजर्वेशन नहीं होने के कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके लिए अलग से रेल विभाग में एक अलग से कोटा रखा जाए. जिससे कि पुलिसकर्मियों को रिजर्वेशन में आसानी हो सके. इस पर दत्त ने उनसे कहा कि वह इसके लिए पहले से एक लिस्ट तैयार करके रखें, जिससे कि जाने से पहले ही रिजर्वेशन करवाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details