भीलवाड़ा. धौलपुर में कचरे के ढेर में दवाई मिलने के मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि ये एक्सपायरी डेट की हो सकती हैं. भारतीय जनता पार्टी पर जनता के मुदृे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए हुए उन्होंने कहा कि दवा और कोरोना की वैक्सीन के नाम पर भाजपा हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनको कामयाबी नहीं मिलेगी. हम जनता के हर मुदृे को लेकर बेहद सजग हैं.
पढ़ें: धौलपुर में कचरे के ढेर में फेंक कर जलाई गई दवाइयां, सड़क पर भी मिले सरकारी दवाओं के कार्टन
जिले के एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Rajasthan health Minister Dr. Raghu Sharma) ने अधिकारियों संग बैठक कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. अजमेर जिले के केकड़ी रवाना होने से पहले शनिवार को सर्किट हाउस में धौलपुर में कचरे के ढेर में दवाओं के मिलने पर अपना पक्ष रखा. भाजपा (BJP) को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश में नि:शुल्क दवा योजना से लोगों को लाभ हो रहा है.
उन्होंने कहा भाजपा शासित उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व हरियाणा राज्य के सैकड़ों लोग राजस्थान के अस्पतालों में आकर इस योजना के तहत इलाज कराते हैं. आरएमएससीएल (RMSCL) दवाओं के सब सेंटर, पीएसीसी से लेकर सीएसी तक सब जगह दवाएं उपलब्ध हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री ने 5 लाख तक के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) लागू की गई है, जिसका सभी को लाभ मिलेगा.