भीलवाड़ा. जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के पहले चरण का मतदान 23 नवंबर को होगा. गांव-कस्बों में इन चुनावों को लेकर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झौंके हुए हैं. कांग्रेस ने जहां शहर के नगर निकायों के परिणाम का हवाला देकर सरकार के कामों पर मुहर लगाने की अपील की है तो वहीं भाजपा की ओर से ब्लैक पेपर जारी कर सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है. दोनों प्रमुख दलों की नजर अब जिला परिषदों और पंचायत समितियों पर है.
भीलवाड़ा में चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने स्थानीय दिग्गज नेताओं की टीम मैदान में उतार दी है. फील्ड में पसीना बहा रहे कांग्रेस नेता जनता से कड़ी से कड़ी जोड़ने की अपील कर प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. यहां पहले चरण के लिए 23 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में नेता अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
आसींद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा और कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा ने क्षेत्र के अन्टाली, खेजड़ी, जालमपुरा, गागेडा और खारी का लांबा सहित कई गांवों में जनसभाएं करके कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. मनीष मेवाड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों का चयन पर्यवेक्षक भेजकर किया है. पर्यवेक्षक ने जिस उम्मीदवार पर जीत का भरोसा जताया उसी को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील की.