भीलवाड़ा. सहाड़ा में आरएलपी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट के समर्थन में हनुमान बेनीवाल ने एक दर्जन से अधिक चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान बेनीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार सहित प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गति की आवश्यकता है. इसको गति देने के लिए आप सब लोग 17 अप्रैल को आरएलपी प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करें.
Rajasthan Byelection: सहाड़ा को विकास के लिए नई गति की आवश्यकता: हनुमान बेनीवाल
सहाड़ा में आरएलपी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट के समर्थन में हनुमान बेनीवाल ने एक दर्जन से अधिक चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान बेनीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार सहित प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गति की आवश्यकता है. इसको गति देने के लिए आप सब लोग 17 अप्रैल को आरएलपी प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करें.
हनुमान बेनीवाल ने नेगड़िया खेड़ा सहित कई स्थानों का चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि 3 दिन पहले गंगापुर कस्बे में आरएलपी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन हुआ. सभा में काफी संख्या में लोग पहुंचे. राज्य सरकार ने डीजे बंद करवाने का प्रयास किया लेकिन वो डीजे बन्द नहीं करवा पाए. मैं सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पिछले 3 दिनों से जा रहा हूं और मेरी आवाज सोशल मीडिया के जरिए पूरे राजस्थान की जनता सुन रही है. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गति की आवश्यकता है.
बेनीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि यहां थानेदार व तहसीलदार की दादागिरी चल रही है. उस दादागिरी को आप लोगों के समर्थन से खत्म करना है. उन्होने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस तरह लादूलाल पितलिया ने नामांकन वापस लिया, उससे लगता है कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आरएलपी हमेशा किसान, नौजवान और युवाओं के साथ खड़ी रहेगी. अगर क्षेत्र के अधिकारी आपको किसी प्रकार के धमकाने की कोशिश करते हैं तो मैं उन अधिकारियों को चेतावनी देना चाहता हूं कि मैं तुम्हारा धमकाना बंद कर दूंगा.