राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान उपचुनाव: प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं नेता

कोरोना के बढ़ते केसों के बीच राजस्थान में उपचुनावों का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइन की नेता और कार्यकर्ता खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. नेताओं की रैलियों और नुक्कड़ सभाओं में लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है. लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

By

Published : Apr 3, 2021, 8:24 PM IST

rajasthan byelection,  corona guideline violation
राजस्थान उपचुनाव

भीलवाड़ा.जिले की सहाड़ा विधानसभा में 17 अप्रैल को उपचुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रचार-प्रसार के लिए लाइडलाइन जारी की है. लेकिन भाजपा हो या कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. उनकी सभाओं, रैलियों और नुक्कड़ सभाओं में लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है. जिसमें ना तो वो मास्क लगाये रहते हैं ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता है.

पढे़ं:विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर अपने ही सरकार को घेरा, खनन मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप...CM को लिखा पत्र

नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व राजनेता अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा व नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे हैं. इनमें शामिल होने वाले लोग और ना ही राजनेता चुनाव आयोग की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नजर आ रहे हैं. भीलवाड़ा देश का पहला कोरोना हॉटस्पॉट बना था. एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना केसों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलते आशंका जताई जा रही है कि क्या भीलवाड़ा फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट तो नहीं बन जायेगा.

राजस्थान उपचुनाव में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन सिर्फ आम लोगों के लिए होती है. राजनेता इसका पालन नहीं करते हैं. पुलिस भी आम लोगों पर ही कार्रवाई करती हैं. और नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. ईटीवी भारत ने उपचुनाव के प्रचार में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होने को लेकर कांग्रेस के जिला महासचिव महेश सोनी से बात की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयास के कारण ही भीलवाड़ा मॉडल को पूरे विश्व में सराहा गया.

उन्होंने कहा कि हम कोरोना गाइडलाइन की पालना की कोशिश करते हैं लेकिन सभाओं में काफी जनता आ जाती है. जिसके चलते कुछ जगह पर उल्लंघन हो जाता है. लेकिन फिर भी गाइडलाइन की पालना ठीक से हो इसका ध्यान रखा जाता है. भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना सभी को करनी चाहिए, जो नहीं कर रहे ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए गये हैं.

राजनेता भले ही ये कहते नजर आये हों कि वो अपनी तरफ से कोरोना गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं. लेकिन स्थितियां बिल्कुल इसके उलट हैं. प्रचार के दौरान ना तो नेता और ना ही कार्यकर्ता गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं. ऐसे में अब चुनाव आयोग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले नेताओं पर कार्रवाई कब की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details