भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी एक दिवसीय दौरे पर गंगापुर कस्बे में पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में तीन जगह हो रहे उपचुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस की सरकार के जाने की गति तेज हो जाएगी.
पढे़ं:उपचुनाव: बुआ वसुंधरा की कमी को भतीजे ज्योतिरादित्य से पूरा करवाना चाहती है भाजपा: रघु शर्मा
अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सहाड़ा, राजसमंद व सुजानगढ़ में अब तक के सारे दौरों के बाद भाजपा की जीत का रूझान सामने आ रहा है. उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस की सरकार जाने की गति तेज हो जायेगी. अगली बार प्रदेश में भाजपा की सरकार आएगी, समय से पहले ही राजस्थान में चुनाव होंगे. इन उपचुनाव में कांग्रेस के जाने का रास्ता साफ होगा. कानून व्यवस्था को लेकर भी चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सरकार के नियंत्रण में नहीं है.