राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में जमकर बरसे बदरा, लगभग एक घंटे तक मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

भीलवाड़ा में सोमवार दोपहर बाद अचानक तेज बारिश ने दस्तक दी. इसके साथ ही तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भी भर गया है. जिसके कारण लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

भीलवाड़ा की खबर, rajasthan news
भीलवाड़ा में जमकर बरसे बदरा

By

Published : Apr 27, 2020, 8:07 PM IST

भीलवाड़ा. शहर में दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ. यहां लगभग 1 घंटे तक मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. जिससे वातावरण में ठंडक आ गई. वहीं शहर की कई बस्तियों में पानी भर गया.

भीलवाड़ा शहर में दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन आया. भीलवाड़ा शहर में बारिश के बाद शहर की कई सड़कों पर एक-एक फीट पानी बहने लगा. जिससे वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ ,कोटडी, शाहपुरा, मांडल और रायला क्षेत्र में भी मूसलाधार बारिश हुई है.

पढ़ें-भीलवाड़ाः दिल्ली से गुलाबपुरा आए युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन के साथ ही लगभग 1 घंटे तक मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. ईटीवी भारत की टीम ने भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट चौराया, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पुलिस कंट्रोल रूम ,सूचना केंद्र चौराहा और एमएलबी कॉलेज की सड़कों का जायजा लिया.

भीलवाड़ा में जमकर बरसे बदरा

यहां बारिश की वजह से लगभग एक 1 फीट सड़कों पर पानी बह रहा था. वहीं कई वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए महाकर्फ्यू लगा हुआ है. जहां बारिश में भी पुलिस के जवान मुस्तैदी से कर्फ्यू की पालना के लिए गश्त कर रहे थे. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि हम हमारी जिम्मेवारी निर्वहन करते हुए मुस्तैद हैं और बारिश में जो लोग बाहर निकल रहे हैं उनको घर में रहने की अपील कर रहे हैं. भीलवाड़ा जिले में रबी की फसल के रूप में गेहूं और जौ की तमाम फसलों को किसानों ने समेट लिया है. वहीं इस बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में कपास की बुवाई शुरू हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details